Mahindra Scorpio N Z8 Select Launched: महिंद्रा ने Z8 सिलेक्ट वेरिएंट के साथ स्कॉर्पियो N लाइनअप में एक नया वेरिएंट जोड़ा है, जो Z8 रेंज को और ज्यादा किफायती बनाता है. इसके साथ, Z8 रेंज की एक्स शोरूम कीमत अब 16.9 लाख रुपये से शुरू होती है. Z8 सेलेक्ट वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक सहित डीजल और पेट्रोल ऑप्शंस के साथ आता है. 


फीचर्स 


स्कॉर्पियो एन Z8 सेलेक्ट वेरिएंट एड्रेनॉक्स कनेक्ट, बिल्ट-इन एलेक्सा, डुअल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉगलैंप और एलईडी डीआरएल, आर17 डायमंड कट अलॉय व्हील, कॉफी-ब्लैक लेदरेट इंटीरियर और बहुत सारे अन्य फीचर्स के साथ आता है. Z8 सिलेक्ट में एक नया मिडनाइट ब्लैक कलर भी शामिल किया गया है, साथ ही एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और ओआरवीएम पर एलईडी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर के साथ-साथ 8 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 17.78 सेमी कलर टीएफटी क्लस्टर, बिल्ट-इन एलेक्सा, सनरूफ, और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay जैसी सुविधाएं भी हैं.


कीमत


स्कॉर्पियो एन Z8 सेलेक्ट वेरिएंट के पेट्रोल मैनुअल की कीमत 16.9 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमेटिक की कीमत 18.4 लाख रुपये है. वहीं, डीजल Z8 सिलेक्ट रेंज के डीजल मैनुअल की कीमत 17.9 लाख रुपये और डीजल ऑटोमेटिक की कीमत 18.9 लाख रुपये है. यह नया वेरिएंट लाइनअप में Z8 और Z8L के नीचे रखा गया है और इसका लक्ष्य कम कीमत में ज्यादा फीचर्स की पेशकश करना है. 


कॉम्पैक्ट एसयूवी के ग्राहक होंगे टारगेट


स्कॉर्पियो एन भारतीय बाजार में बेहद सफल रही है और हाल के दिनों में इस प्राइस रेंज में लॉन्च की गई नई एसयूवी का मुकाबला करने के लिए, महिंद्रा अब स्कॉर्पियो एन को और ज्यादा आकर्षक बनाना चाहती है और इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदारों के लिए भी एक विकल्प बनाना चाहती है. हाई एंड Z8 वेरिएंट की तुलना में नए वेरिएंट में डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप की कमी है.


यह भी पढ़ें -


डीजल इंजन में गड़बड़ी के कारण टोयोटा को देनी पड़ेगी पेनाल्टी, भारत में डिलीवरी पर अस्थाई रोक हटी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI