(Source: Poll of Polls)
फिर सड़कों पर दिखेंगी बाइक टैक्सियां, महाराष्ट्र सरकार ने दी हरी झंड़ी, जानें नए नियम
Maharashtra Bike Taxi: महाराष्ट्र ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने बाइक टैक्सियों को आधिकारिक मंजूरी दी है और नए नियम लागू कर दिए हैं. ऐसे में निजी बाइक भी टैक्सी के तौर पर चल सकती है.

अगर आप ट्रैफिक से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए एक राहत की खबर है. दरअसल, एक बार फिर बाइक टैक्सी अब जल्द ही कानूनी तौर पर वापस लौटने वाली है. केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इससे निजी टू-व्हीलर्स को भी कमर्शियल यूज के लिए मंजूरी मिल गई है.
महाराष्ट्र ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने बाइक टैक्सियों को आधिकारिक मंजूरी दी है और नए नियम लागू कर दिए हैं. ऐसे में अब आपकी निजी बाइक भी टैक्सी के तौर पर चल सकती है.
अब बदल गए ये नियम
अगर आप रैपिडो, Uber Moto से रजिस्टर हैं और राज्य के नियमों का पालन करते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले केवल येलो-बोर्ड गाड़ियों को कॉमर्शियल पर्मिट था और निजी बाइक से पैसेंजर ढोना गैरकानूनी था, लेकिन इसके बाद अब नियम बदल चुके हैं.
यहां की सरकार ने सरकारी प्रस्ताव जारी कर दिए हैं, जिससे ये स्पष्ट है कि इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा उन इलाकों में पेट्रोल बाइक चलेंगी, जहां ईवी चार्जिंग की सुविधा कम है. सभी बाइक में जीपीएस और पैनिक बटन जरूरी है, जिसमें ड्राइवर के पास वैलिड लाइसेंस होना चाहिए और यूनिफॉर्म एंड QR कोड अनिवार्य है.
इलेक्ट्रिक बाइक को बढ़ावा
महाराष्ट्र नीति में इलेक्ट्रिक बाइक को तवज्जो देने से यह बात पता चलती है कि सरकार पर्यावरण को लेकर गंभीर है. इससे शहरों में प्रदूषण कम होगा, और EV इंड्रस्टी में भी डिमांड देखने को मिलेगी.
कर्नाटक हाईकोर्ट की ओर से परिचालन निलंबित करने के निर्देश के बाद 16 जून, 2025 को कर्नाटक में ऐप-आधारित कंपनियों की ओर सेंचालित बाइक टैक्सी सेवाएं ठप हो गईं. इसके साथ ही आदेश का अनुपालन करते हुए ओला, उबर और रैपिडो जैसे राइड-हेलिंग ऐप्स से बाइक टैक्सी सेवा के विकल्प भी हटा दिए गए.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक पर चलेगी 780 किलोमीटर, क्या है Honda Unicorn की कीमत? यहां जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























