Luxury Car Sales Report: भारत में लग्जरी गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. फाइनेंशियल ईयर 2025 में इन गाड़ियों की सेल में बंपर उछाल आया है. देश में लोगों ने वित्त वर्ष 2024-25 में कई लग्जरी फीचर्स वाली कार खरीदी हैं. मर्सिडीज से लेकर लैंड रोवर और बीएमडब्ल्यू से लेकर ऑडी तक की गाड़ियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा बिकी इस ब्रांड की कार
FY2025 में लग्जरी गाड़ियों की सेल में मर्सिडीज-बेंज का दबदबा कायम रहा. पिछले वित्त वर्ष में मर्सिडीज की भारत में 18,928 यूनिट्स की सेल हुई, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का कहना है कि मर्सिडीज की अब तक की किसी भी वित्त वर्ष की ये सबसे ज्यादा सेल है. मर्सिडीज की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार E-Class LWB बनी. मर्सिडीज का दावा है कि इस ब्रांड के टॉप-एंड व्हीकल्स, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये के करीब है, इनकी भारत में ज्यादा डिमांड देखने को मिली है.
Jaguar Land Rover की धमाकेदार सेल
जगुआर लैंड रोवर की FY2025 में बंपर सेल हुई है. इस ब्रांड की पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में इस बार 40 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं. कंपनी का कहना है 17 सालों से जब से जगुआर लैंड रोवर भारत आई है, तब से ये अब तक की बेस्ट सेल है. FY2025 में इस ब्रांड की 6,183 गाड़ियों की सेल हुई. पिछले दो सालों में इन गाड़ियों की रिटेल सेल करीब दोगुनी हो गई है.
Lexus, BMW और Audi की भी सेल बढ़ी
लेक्सस इंडिया ने सेल का ऑफिशियल डाटा जारी नहीं किया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि FY2025 में लेक्सस की भारत में सेल 19 फीसदी तक बढ़ी है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने इस वित्त वर्ष के चौथे क्वार्टर का डाटा ही जारी किया है. कंपनी की FY25 के Q4 में 3,914 यूनिट्स की सेल हुई, जिनमें 3,764 बीएमडब्ल्यू और 150 Mini की कार शामिल हैं. ऑडी ने FY25 के चौथे क्वार्टर में 1,223 गाड़ियां बेचीं. कंपनी का दावा है कि FY25 के चौथे क्वार्टर की तुलना में ऑडी की सेल में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें
ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर जमकर दौड़ेगी KTM की ये नई बाइक, 11 अप्रैल को होगी लॉन्च, क्या होगी कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI