Countryman E John Cooper Works: मिनी इंडिया ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Countryman E John Cooper Works Pack (JCW) लॉन्च कर दी है. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसकी कीमत एक्स-शोरूम लगभग 60 लाख से थोड़ी अधिक रखी गई है. खास बात यह है कि इस कार की सिर्फ 20 यूनिट ही उपलब्ध होंगी, जिनकी बुकिंग Mini के ऑनलाइन शॉप के जरिए ही की जा सकती है.
डिलीवरी की शुरुआत 10 जून 2025 से होगी. इस कार को खास JCW स्टाइलिंग के साथ पेश किया गया है, और यह पहली बार है जब भारत में इलेक्ट्रिक Countryman को JCW डिजाइन एलिमेंट्स के साथ लॉन्च किया गया है.
बैटरी और पावर
Mini Countryman E JCW में 66.45 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 150 kW यानी 204 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर और 250 Nm का टॉर्क पैदा करती है. यह इलेक्ट्रिक कार महज 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी WLTP सर्टिफाइड रेंज 462 किलोमीटर तक है, जो इसे लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिए बेहतर बनाती है.
चार्जिंग विकल्पों की बात करें तो यह कार DC फास्ट चार्जिंग (130 kW) को सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी सिर्फ 29 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं, 11 kW AC चार्जर से इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 6 घंटे 45 मिनट का समय लगता है. बैटरी की यह क्षमता और तेज़ चार्जिंग विकल्प इस कार को एक व्यावहारिक और स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन बनाते हैं.
कैसा है डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो Mini Countryman E JCW दो कलर ऑप्शन- लीजेंड ग्रे और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है. इसके साथ ही इसमें जेट ब्लैक रूफ और मिरर कैप्स दिए गए हैं, जो इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं. इसमें 19-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसके लुक को और प्रीमियम बनाते हैं.
इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इसमें JCW स्पोर्ट्स सीट्स दी गई हैं, जिन्हें वेस्किन और कॉर्ड अपहोल्स्ट्री में तैयार किया गया है. JCW स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स, 240 मिमी का गोल OLED टचस्क्रीन (Mini OS 9 पर आधारित), “Hey Mini” वॉइस कमांड, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल की और Harman Kardon साउंड सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार शानदार है. इसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस, कीलेस एंट्री (कंफर्ट एक्सेस), मल्टीपल एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Mini Countryman E JCW के साथ कंपनी 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी देती है, वहीं हाई-वोल्टेज बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है. सर्विस इनक्लूसिव प्लान 4 साल या 2,00,000 किलोमीटर से शुरू होते हैं, जिन्हें 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है. फाइनेंसिंग के लिए BMW इंडिया फाइनेंशियल सर्विस के ज़रिए Mini Smart Finance स्कीम उपलब्ध है, जिसमें लो मंथली EMI, एश्योर्ड बायबैक और अपग्रेड ऑप्शन जैसे बेहतरीन विकल्प मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुई सुजुकी की ये एडवेंचर बाइक, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI