Continues below advertisement

अगर आप Land Rover Defender खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जीएसटी कटौती के बाद आपको यह गाड़ी 18.6 लाख रुपये तक सस्ती मिलने वाली है. आइए डिफेंडर की नई कीमत, इंजन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं.

जेएलआर की ओर से 9 सितंबर 2025 से डिफेंडर सीरीज की नई प्राइसिंग लागू की गई है. इसके 90, 110 और 130 बॉडी स्टाइल्स पर वैरिएंट के आधार पर कटौती की गई है. इसके Defender 90 बेस वैरिएंट की पुरानी कीमत 1.28 करोड़ रुपये है, जो कि कटौती के बाद 1.21 करोड़ रुपये हो गई है. इस तरह गाड़ी पर आपको 7 लाख रुपये की बचत देखने को मिलने वाली है.

Continues below advertisement

कितनी बदल जाएगी Land Rover Defender की कीमत? 

Defender 110 HSE वैरिएंट की पुरानी कीमत 1.50 करोड़ रुपये थी, जो कि अब 1.39 करोड़ रुपये हो गई है. इस तरह कीमत में 11 लाख रुपये की कटौती देखने को मिली है. Defender 110 X वैरिएंट की पुरानी कीमत 1.80 करोड़ रुपये थी, जिसे अब 1.61 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस तरह गाड़ी पर 19 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. Defender 130 और Defender Octa की कीमत में 18.6 लाख रुपये की कटौती देखने को मिली है.

Land Rover Defender का पावरट्रेन

Land Rover Defender में 4.4L ट्विन टर्बो V8, 5.0L सुपरचार्ज्ड V8, 3.0L 6-सिलेंडर डीजल इंजन और एक PHEV (Plug-in Hybrid Electric Vehicle) वर्जन मिलता है. ये सभी इंजन ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ हाईवे पर भी शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं.

Land Rover Defender में मिलते हैं ये फीचर्स

लैंड रोवर डिफेंडर के इंटीरियर में 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14-वे पावर्ड हीटेड/कूल्ड फ्रंट सीट्स दी गई है. इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:-

Maruti से लेकर Honda तक, iPhone 17 Pro Max की कीमत में मिल जाएंगी ये सेकेंड हैंड कारें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI