Land Rover Defender 2026: लैंड रोवर डिफेंडर अब और भी बेहतर हो गया है. 2026 मॉडल में कंपनी ने टेक्नोलॉजी, डिजाइन और ऑफ-रोड कैपेबिलिटी को और एडवांस बनाया है. भले ही Defender की बिक्री लगातार बढ़ रही हो, लेकिन अब इसे नए जमाने की जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड किया गया है. आइए जानें इस पॉपुलर लग्जरी SUV में क्या-क्या नया मिलने वाला है.

Continues below advertisement

 एक्सटीरियर में अपडेट

2026 लैंड रोवर डिफेंडर के एक्सटीरियर में हल्के बदलाव किए गए हैं. SUV को और ज्यादा मस्कुलर और प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें नया मस्कुलर फ्रंट एंड शामिल किया गया है, जो इसे पहले से अधिक रफ एंड टफ बनाता है. नई लाइटिंग सिग्नेचर और हेडलैंप डिजाइन से इसकी स्टाइल और Night Visibility दोनों में सुधार हुआ है. साथ ही, स्मोक्ड फिनिश वाले टेललैंप इसे एक प्रीमियम टच देते हैं. 

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी की बात करें तो 2026 डिफेंडर अब पहले से ज्यादा मॉडर्न और हाई-टेक हो गया है. इसका नया सेंटर कंसोल पूरी तरह से अपडेट किया गया है और अब इसमें 13.1 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है, जो लेटेस्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. स्क्रीन की पोजिशन और इंटीग्रेशन इसे बेहद आधुनिक और यूजर-फ्रेंडली बनाती है. साथ ही, इसमें अडेप्टिव ऑफ-रोड क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर जोड़े गए हैं, जो कठिन रास्तों पर राइड को और आसान बनाते हैं.

Continues below advertisement

इंजन ऑप्शंस

इंजन ऑप्शंस की बात करें तो भारत में 2026 Defender के पावरट्रेन लाइनअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसमें तीन इंजन विकल्प उपलब्ध रहेंगे-बेस वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (सिंगल टर्बो), हाई-एंड वेरिएंट में 4.4 लीटर V8 (ट्विन टर्बो) और फ्लैगशिप मॉडल में 5.0 लीटर सुपरचार्ज्ड V8. ये सभी इंजन विकल्प शानदार टॉर्क, स्मूद एक्सेलरेशन और बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमता के लिए जाने जाते हैं.

भारत में लॉन्च और संभावित कीमत

भारत में लॉन्च की बात करें तो 2026 डिफेंडर फेसलिफ्ट को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. खास बात ये है कि Land Rover इस बार डिफेंडर को भारत में स्थानीय रूप से असेंबल करने की योजना बना रही है. इसका मतलब यह हो सकता है कि इसकी कीमत में कटौती देखने को मिले. फिलहाल डिफेंडर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 93 लाख रुपये है और अपडेटेड मॉडल की संभावित कीमत 95 लाख रुपये से 1.1 करोड़ रुपये तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Honda Gold Wing Tour का 50वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI