New Generation KTM 390 Duke Launch: केटीएम ने भारत में थर्ड जेनरेशन 390 ड्यूक बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3,10,520 रुपये है. यह पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 13,000 रुपये अधिक महंगी है. केटीएम ने इस नई ड्यूक के लिए "नो क्लिकबेट, नो बुलशिट" मार्केटिंग को अपनाया है. जिस कारण इसका प्रचार करने के लिए कोई टीजर या प्रोमो वीडियो नहीं जारी किया गया है. 


इंजन और चेसिस


इस नई 390 ड्यूक में एक बिल्कुल नया इंजन है, जो 399cc का है. यह 45 hp पॉवर और 39 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को पूरी तरह से नए ट्रेलिस फ्रेम में रखा गया है जिसमें अब एक एल्यूमीनियम सब-फ्रेम और बिल्कुल नया सस्पेंशन दिया है. साथ ही इसका अपडेटेड अपसाइड-डाउन फोर्क और एक नया ऑफसेट मोनोशॉक, एक नए डिज़ाइन किए गए स्विंगआर्म से जुड़ा हुआ है. इसके फ्रंट फोर्क को कंप्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के लिए एडजस्ट किया जा सकता है, जबकि मोनशॉक में रिबाउंड और प्रीलोड एडजस्टबिलिटी की सुविधा है.



डिजाइन और फीचर्स 


इसके स्टाइलिंग और फीचर्स में भी अपडेट दिए गए हैं. इसके नए टैंक एक्सटेंशन और नया हेडलाइट डिजाइन बहुत से लोगों को पसंद आएगा. इसमें अब आपको तीन राइडिंग मोड मिलते हैं: रेन, स्ट्रीट और ट्रैक, और सभी में पिछले मॉडल की तुलना में तेज पावर डिलीवरी मिलती है. पहले की तरह नई 390 ड्यूक भी कॉर्नरिंग एबीएस और एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से लैस है.



कीमत और मुकाबला 


नए अपडेट्स को ध्यान में रखते हुए, इस अपडेटेड ड्यूक की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी उचित लगती है, और इसकी कीमत 3.11 लाख रुपये रखी गई है. इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (2.43 लाख से 2.64 लाख रुपये) से होता है. 


KTM 250 Duke भी हुई लॉन्च 


नई 390 के अलावा KTM ने अपडेटेड 250 Duke को भी लॉन्च किया है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2,39,000 रुपये रखी गई है. दोनों नई बाइक की बुकिंग अब केटीएम इंडिया की वेबसाइट पर 4,500 रुपये की कीमत पर शुरू हो गई है, जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.


यह भी पढ़ें :- ऑडी ने लॉन्च किया Q8 का स्पेशल एडिशन मॉडल्स, 1.18 करोड़ रुपये है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI