KTM 390 Duke Price: केटीएम 390 ड्यूक में एक बड़ा अपडेट आया है. इस बाइक में नए कलर ऑप्शन के साथ ही नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है. इस मोटरसाइकिल में क्रूज कंट्रोल के फीचर को जोड़ा गया है. इस नई टेक्नोलॉजी के जुड़ने से राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. ये बाइक नए स्टील्थ पेंट ऑप्शन के साथ आई है.
केटीएम ने इस अपडेट के बाद भी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 2.95 लाख रुपये है. केटीएम 390 ड्यूक नए अपडेट के साथ डीलरशिप पर भी आ गई है. केटीएम 250 ड्यूक में भी नए कलर ऑप्शन ब्लैक वेरिएंट को जोड़ा गया है. ये बाइक ऑरेंज और ब्लू शेड के साथ भी आ रही है.
KTM 390 ड्यूक की पावर
केटीएम 390 ड्यूक में पावरफुल इंजन लगा है. इस मोटरसाइकिल में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, Fi इंजन लगा है. केटीएम की मोटरसाइकिल में लगे इंजन से 8,500 rpm पर 46 PS की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 39 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बाइक में फ्रंट में रेडियली माउंटेड कैलिपर के साथ 320 mm के डिस्क ब्रेक और फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 240 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं.
KTM 390 ड्यूक की माइलेज
केटीएम 390 ड्यूक एक लीटर पेट्रोल में 28.9 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. इस मोटरसाइकिल में 15 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी का टैंक दिया है, जिससे इस बाइक की टंकी एक बार फुल कराने पर 434 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है.
390 ड्यूक की बाइक के फीचर्स
केटीएम की इस मोटरसाइकिल में फुल स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प लगी हैं. इस बाइक में 5-इंच की TFT डैश डिस्प्ले लगी है. 390 ड्यूक में मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल, ट्रैक स्क्रीन, लॉन्च कंट्रोल जैसे फीचर भी शामिल हैं. ये बाइक दो राइडिंग मोड्स के साथ आती है- स्ट्रीट और रेन. बाइक में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी लगा है.
यह भी पढ़ें
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को नहीं दिया कोई डिस्काउंट, क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति की Tesla की कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI