रेसिंग और स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए जाने जाने वाली कंपनी कंपनी KTM ने अपनी नई बाइक KTM 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च कर दी है. इस बाइक को KTM 390 एडवेंचर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपय है. ये एक ट्रैवल-एंड्यूरो बाइक है. KTM 250 एडवेंचर का लुक 390 एडवेंचर के ही जैसा है. दोनों बाइक इंजन और कलर में डिफरेंस है. KTM 250 एडवेंचर ब्लैक और ऑरेंज कलर में अवेलेबल है.


इंजन
KTM अगले महीने अपनी नई बाइक 250 एडवेंचर लॉन्च कर सकती है. ये बाइक खास उन लोगों के लिए है जो एडवेंचर्स के शौकीन होते हैं. कंपनी ने इस बाइक में 248 CC का सिंगल सिलैंडर इंजन दिया है, जो 30hp पर 9,000rpm पावर और 24Nm पर 7,500rpm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 5.0 इंच का ब्लैक एंड व्हाइट TFT डिस्प्ले दिया गया है. में 14.5-लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है.


KTM 250 Adventure के फीचर्स
KTM की इस बाइक में जीपीएस ब्रैकेट, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैम्प प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स, बॉश का ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक है और 230mm रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं. एडवेंचर सीरीज की इस बाइक को हर तरह की सड़क पर चलाया जा सकता है. आप इस बाइक को आम सड़क के अलावा साथ-साथ पथरीले और कीचड़ भरे रास्ते पर भी आराम से चला सकते हैं.


इन बाइक्स से मिलेगी चुनौती
भारतीय ऑटो बाजार में केटीएम 250 एडवेंचर को रॉयल एनफील्ड हिमालयन से चुनौती मिलेगी, जिसकी कीमत 1.91 से 1.95 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा BMW G 310 GS से भी इसका मुकाबला होगा, जिसकी कीमत 2.85 लाख रुपय है.


ये भी पढ़ें


कमाई के मामले में Hero Splendor का दबदबा, जानें कौन से नंबर पर रहे ये टूव्हीलर

अगर किफायती बाइक लेने की कर रहे हैं प्लानिंग तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI