नई दिल्ली: आजकल वीआईपी नंबर का क्रेज है. हर कोई अपनी गाड़ी के लिए फैंसी या फिर वीआईपी नंबर लेना चाहता है. कई लोग अपने लक के हिसाब से भी नंबर लेते हैं. लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस बारे में जानते हैं कि वीआईपी नंबर लेते कैसे हैं. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि फैंसी या फिर वीआईपी नंबर कैसे ले सकते हैं.


ऐसे ले सकते हैं VIP नंबर
गाड़ी का वीआईपी नंबर लेना है तो सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएंगे.
इसके बाद ऑनलाइन मैन्यू पर जाकर फैंसी नंबर पर क्लिक करेंगे.
क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगे, यहां पर न्यू पब्लिक यूजर पर क्लिक करके एक यूजर आई जनरेट करना होगा.
इसके लिए आपको मांगी गई डिटेल भरनी होगी. इतना करने के बाद यूजर आईडी बन जाएगी.
अब यूजर आईडी लॉग इन करने के बाद एक इंटरफेस खुलेगा.
यहां पर जाकर नंबर का अमाउंट लिखा होगा.
अब नंबर सेक्शन पर क्लिक करके अपने नियरबाय आरटीओ को सलेक्ट करना होगा.
इतना करने के बाद आपको व्हीकल कैटेगरी सलेक्ट करनी होगी.
अब आपसे व्हीकल सीरीज के बारे में पूछा जाएगा. आप अपनी पसंद की सीरीज को चुन सकते हैं.
इसके बाद आपके सामने फैंसी नंबर की लिस्ट सामने आ जाएगी और इसके सामने इनकी कीमत भी लिखी होगी.
अब आपको Continue to register पर क्लिक करना होगा.
इतना करने के बाद एक फॉर्म आपके सामने आएगा जिसे आपको भरकर सबमिट करना होगा.
इसके बाद आप नेट बैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं.
पेमेंट करने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगी, इसके बाद ये नंबर आपके लिए रजिस्टर हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


क्रूज़ कंट्रोल पर कितनी होनी चाहिए गाड़ी की रफ़्तार ? जानें इसके फायदे और नुकसान भी

महंगाई की मार: दिल्ली में अब कैब सर्विस होगी महंगी, अतिरिक्त रोड टैक्स वसूलेगी सरकार

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI