ADAS Feature: अब एक के बाद एक ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों में एडीएएस सिस्टम की पेशकश करने में लगी हैं. इसमें मौजूद अलग-अलग फीचर्स कैसे काम करते हैं, इसकी जानकारी हम आगे दे रहे हैं.
फॉरवर्ड कोलिजन डिटेक्शन एंड अवॉयडेंस असिस्ट
अगर गाड़ी के सामने साइकिल, मोटरसाइकिल, कार या कोई पैदल यात्री सामने आ जाता है, तो ये उसे पहचानकर ड्राइवर को ऑडियो और वीडियो अलर्ट देने क काम करता है. लेकिन अगर ड्राइवर की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है और कार किसी चीज से टकराने की स्थिति में होगी, तो ये सिस्टम कार को रोकने में भी सक्षम है.
अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल
अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल का ही एडवांस्ड वर्जन है, जो स्पीड मेंटेन करने के साथ-साथ आगे रास्ते को भी भांपने का काम करता है. क्रूज कंट्रोल फीचर पर चलते हुए, आगे अगर रास्ता ख़राब या बंद है या आगे कोई कार आ जाती है, तो ये ऑटोमेटिकली कार को कंट्रोल करने में सक्षम है.
ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रैकिंग
कार के चलते समय अगर ये फीचर एक्टिवेटिड है, तो कार के सामने आने वाली किसी भी चीज को देखकर खुद-ब-खुद उसे कंट्रोल कर और टकराने की स्थिति को टालने का काम करेगा.
लेन डिपॉर्टर वार्निंग
ये फीचर गाड़ी की लाइन बदलते ही अलर्ट करे का काम करेगा. ताकि अगर आपको नींद आने की स्थिति में अगर गाड़ी लाइन के बाहर जा रही है, तो आप उसे कंट्रोल कर सकें.
ऑटो पार्क असिस्ट
ऐसी स्थिति में जहां आसानी से पार्क करना मुश्किल हो, इस फीचर को ऑन करने पर ये कार पार्किंग के लिए जगह पर्याप्त है या नहीं इसका मुआयना कर लेगा. और स्टीयरिंग को खुद कंट्रोल करेगा. साथ ही ड्राइवर को कब फ्रंट या बैक गियर का प्रयोग करना है, इसके लिए अलर्ट करता रहेगा.
लेन कीप असिस्ट
जब गाड़ी क्रूज फीचर पर चल रही होती है, तब ये फीचर ड्राइवर को लेन के बीचों बीच कार चलाने में हेल्प करता है और लेन से गाड़ी गाड़ी हटने पर तुरंत अलर्ट देने लगता है.
हाई बीम असिस्ट
ये फीचर उस समय काम करता है, जब आप गाड़ी को हाई बीम पर ड्राइव कर रहे हों, ऐसे में अगर सामने की तरफ से कोई गाड़ी आती है तो, ये फीचर लाइट को हाई बीम से हटाकर, लो बीम पर कर देता है और कार के पास होते ही वापस इसे हाई बीम पर कर देता है.
यह भी पढ़ें- Sachin Tendulker New Luxury Car: सचिन तेंदुलकर ने ले ली ये धांसू लग्जरी कार, जो मुकेश अंबानी के पास भी नहीं!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI