Kinetic E-Luna: एक के बाद एक ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में न केवल तेजी से आगे बढ़ रहीं हैं, बल्कि अपने पॉपुलर व्हीकल के ईवी वेरिएंट को लॉन्च करने में लगी हैं. इसी लिस्ट में घरेलू बाजार में पॉपुलर मोपेड, काइनेटिक लूना भी शामिल हो चुकी है और जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी. 


ईवी निर्माता काइनेटिक ग्रीन, अगले महीने यानि फरवरी 2024 में एक इलेक्ट्रिक मोपेड ई-लूना लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए बुकिंग गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी, 2024 से 500 रुपये के मामूली टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी जाएगी. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट के जरिये भी इसकी बुकिंग कर सकेंगे. 


काइनेटिक लूना बैटरी पैक/रेंज 


लूना घरेलू बाजार में 1970 से 2000 तक के दशक में एक पॉपुलर टू व्हीलर थी, जोकि अपने सिंपल डिज़ाइन, जबरदस्त माइलेज आदि के जानी जाती थी. हालांकि ई लूना को किन खूबियों के साथ पेश किया जायेगा, अभी तक इसकी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज लगभग 70-75 किमी तक देखने को मिल सकती है. ई-लूना में 2kWh बैटरी पैक देखने को मिल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटे तक की हो सकती है. 


कंपनी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक लूना को मेट्रो, टियर 1, टियर -2, टियर -3 शहरों के साथ साथ, ग्रामीण बाजारों के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है.


काइनेटिक लूना कीमत 


फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इसकी कीमत बाजार में मौजूद अन्य ऑप्शन को देखते हुए, अग्रेसिव रखी जा सकती है. ताकि बाजार में मौजूद बाकियों के लिए कड़ी टक्कर पेश कर सके. 


यह भी पढ़ें- 


Royal Enfield Bullet: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया बुलेट का मिलिट्री सिल्वर एडिशन, 1.79 लाख रुपये है कीमत 


BNCAP सेफ्टी टेस्ट के लिए मारुति सुज़ुकी तैयार, इन मॉडल्स की होगी अग्नि परीक्षा!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI