Kia Clavis SUV: किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए एक आकर्षक विजन का खुलासा किया है. जिससे आने वाले वर्षों में अपने मॉडल लाइनअप के बड़े ओवरहाल और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार का संकेत देता है. सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी की सफलता को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में इसे मिड लाइफ अपडेट दिया है. इसके बाद सोनेट फेसलिफ्ट जनवरी 2024 में शोरूम में पहुंच जाएगी. रणनीतिक रोडमैप न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल की शुरूआत से किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी तक जाती है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा हुंडई एक्सटर जैसा एक मास-मार्केट इलेक्ट्रिक वाहन भी पेश किया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में भारत में 'किआ क्लैविस' नाम का ट्रेडमार्क कराया है, जिसे कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 


डीजल इंजन रहेगा जारी


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पारंपरिक डीजल पावरट्रेन के सक्सेसर के तौर पर किआ एक नई हाइब्रिड तकनीक को लाने के संकेत दे रही है. डीजल गाड़ियों की मांग में बढ़ोतरी के कारण, जो ब्रांड की कुल बिक्री का 40 प्रतिशत है, किआ को डीजल मॉडल पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.


ग्लोबल मार्केट में मौजूद है हाईब्रिड पावरट्रेन 


ग्लोबल लेवल पर दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने K8 सेडान, नीरो क्रॉसओवर, कार्निवल एमपीवी और सोरेंटो और स्पोर्टेज एसयूवी जैसे मजबूत हाइब्रिड वाहनों के साथ पहले से ही हाइब्रिड सेगमेंट में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. इन वाहनों में एक 1.6L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो एक कॉम्पैक्ट बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है.


कंपनी लाएगी हाइब्रिड तकनीक


किआ को भारतीय बाजार में अपनी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक पेश करने का निर्णय लेने के लिए, एक महत्वपूर्ण पहलू पर ध्यान देते हुए लोकलाइजेशन के माध्यम से लागत-मूल्य को कम करना होगा. मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि भारत में मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ किआ, सेल्टोस, कैरेंस और एक नया सब-4 मीटर मॉडल को लॉन्च करेगी.


कैसी होगी किआ क्लैविस


किआ क्लैविस (कोडनेम - एवाई) के साथ मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन की पेशकश किए जाने की उम्मीद है, जो भारत में किआ का पहला मॉडल होगा. कंपनी की सेल्टोस की तरह 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन वाली इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी के भी चर्चा में रहने की उम्मीद है. किआ सोल के डिजाइन से प्रेरित किआ क्लैविस में एक खास लंबा और बॉक्सी रुख मिलने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें :- बीते साल ओला इलेक्ट्रिक को हुआ 1472 करोड़ रुपये का घाटा, यह रही बड़ी वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI