Kia Syros vs Skoda Kylaq: इंडियन मार्केट में स्कोडा काइलैक को पिछले साल दिसंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस गाड़ी को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. स्कोडा की इस कार को 7.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. अब इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू कर दी गई है.
मार्केट में इस कार के राइवल की बात की जाए तो इसे टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में किआ साइरोस है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. किआ साइरोस की कीमत की बात की जाए तो यह 9.7 लाख रुपये से शुरू होकर 16.5 लाख रुपये तक जाती है.
Skoda Kylaq
स्कोडा Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिससे 114 bhp की पावर मिलती है और 178 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. स्कोडा की इस कार के इंजन के साथ में 3-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. ये कार शानदार बिल्ड क्वालिटी के साथ आई है. साथ ही इसमें बेहकर राइड और हैंडलिंग बैलेंस दिया गया है. स्कोडा Kylaq की मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 8.87 लाख रुपये से शुरू होकर 16.23 लाख रुपये तक जाती है.
Kia Syros
किआ Syros एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस कार में रियर सीट स्पेस भी किआ सोनेट की तुलना में ज्यादा दिया गया है. किआ Syros में सोनेट की तरह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. किआ की इस कार में कई दमदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है.
इस गाड़ी में लेवल 2 ADAS, वेंटिलेटेड रियर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच की टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स हैं. है. सेफ्टी रेटिंग के लिहाज से देखा जाए तो काइलैक को भारत NCAP की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है जबकि साइरोस को कोई सेफ्टी रेटिंग नहीं मिली हुई है. दोनों ही कारों में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
पेट्रोल-डीजल और CNG भरवाना भूल जाएं अगर नहीं किया ये काम! सख्त होने जा रहे नियम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI