Kia Syros on Down Payment and EMI: किआ मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड Syros SUV को लॉन्च कर दिया है. 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश की गई इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

अगर आप नई नवेली साइरोस को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली है. खास बात यह है कि आप इस बात को एक बार फुल पेमेंट न देकर ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. यहां हम आपको किआ साइरोस के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

क्या है Kia Syros की ऑन-रोड कीमत? 

Kia Syros एचटीके, एचटीके (ओ) एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट्स में मौजूद है. दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 9 लाख 63 हजार रुपये है. इसमें करीब 63 हजार रुपये  RTO चार्ज शामिल है. इसके अलावा आपको इंश्योरेंस अमाउंट अलग से चुकाना होगा. 

कितने रुपये की EMI पर मिलेगी Syros? 

अगर आप साइरोस के बेस वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं और बचे हुए अमाउंट पर 9 फीसदी ब्याज दर से कार लोन लेते हैं तो 5 साल के इस लोन के लिए आपको करीब 18 हजार रुपये की EMI भरनी होगी. चार साल के लिए लोन लेन पर यह अमाउंट बढ़कर 21 हजार 500 रुपये हो जाएगा. 

Kia Syros का पावरट्रेन

किआ साइरोस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आता है. इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है. किआ साइरोस को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

डीजल पावरट्रेन के लिए इस कार में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 116  hp की पावर मिलती है और 250 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है.

यह भी पढ़ें:-

पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और 360-डिग्री कैमरा, भारत में लॉन्च हुई Kia Syros, क्या है इस गाड़ी की कीमत? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI