Kia India Sales Report: किआ इंडिया ने मार्च 2025 में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 25 हजार 525 यूनिट्स बेचीं थी, जोकि मार्च 2024 की तुलना में 19.3 फीसदी ज्यादा है. वहीं, पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में Kia की कुल बिक्री 2 लाख 55 हजार 207 यूनिट्स थी, जो 4 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाती है.

इंटरनेशनल मार्केट में भी Kia का जलवा

घरेलू बाजार के साथ-साथ Kia India ने एक्सपोर्ट में भी शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26,892 यूनिट्स एक्सपोर्ट की हैं. चौथी तिमाही में पिछले साल की 65,369 यूनिट्स के मुकाबले इस साल 75,576 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिससे 15.6 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई.

ये है कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

Kia Sonet ने कंपनी की कुल बिक्री में 30 फीसदी योगदान दिया, जिससे यह कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV बन गई. वहीं, Kia की दूसरी SUVs Seltos (26%), Carens (22%) और Syros (20%) ने भी बिक्री में अच्छा योगदान दिया. हालांकि, Kia Carnival, EV6 और EV9 की सेल काफी कम रही.

सिर्फ ₹7.99 लाख में शानदार फीचर्स वाली SUV!

Kia की सबसे किफायती SUV Sonet को सिर्फ ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस SUV में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे खास बनाते हैं.

Kia Sonet के दमदार फीचर्स

Kia Sonet को कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया गया है. यह SUV अपनी सेफ्टी, परफॉर्मेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. Kia Sonet के हर वेरिएंट में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है, छह एयरबैग दिया गया है जिससे ड्राइवर और पैसेंजर्स को अधिक सुरक्षा मिलती है.

ये भी पढ़ें:-

जेब में कितने रुपये होने पर फुल हो जाएगी Maruti Dzire की टंकी? यहां जानें फ्यूल खर्च का पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI