Kia Motors : वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया (Kia India) अगले वर्ष की पहली तिमाही में एक बहुउद्देश्यीय वाहन (MPV) पेश करने के साथ भारतीय बाजार में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. किआ इंडिया घरेलू बाजार में फिलहाल सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल जैसे तीन वाहनों की बिक्री करती है. 

इलेक्ट्रिक गाड़ी से उठा पर्दाआपको बता दें अब किआ मोटर्स (Kia Motors) ने एक धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 से पर्दा उठाया है, जो 7 सीटर हो सकती है और यह बेहतरीन लुक-फीचर्स के साथ ही शानदार बैटरी रेंज वाली होगी. किआ ईवी9 के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठ चुका है. 

16 दिसंबर को ग्लोबली हो रही लॉन्चआपको बता दें कंपनी ग्लोबल स्तर पर 16 दिसंबर को अपनी चौथी कार पर से पर्दा उठाएगी जबकि घरेलू बाजार में इस कार को अगले साल जनवरी-मार्च के बीच उतारा जाएगा. किया की इस कार का इंतजार ग्राहक लंब समय से कर रहे हैं.

जानें क्या बोले सीईओकिआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए जिन पार्क ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं को बताया, ‘‘भारत ग्लोबल स्तर पर किआ के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है और ऐसा केवल बिक्री के लिए नहीं है. भारत में उत्पादन और वैश्विक अनुसंधान और विकास केंद्र बनने की भी क्षमता है.’’

सेल्टोस, सॉनेट को मिली अच्छी प्रतिक्रियाउन्होंने कहा कि कंपनी को देश में सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल के लिए पहले ही बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि किआ इंडिया, 2022 की पहली तिमाही में अपना नया मॉडल बाजार में उतारने जा रही है. 

बड़ी फैमिली के लिए होगा अच्छा ऑप्शनपार्क ने कहा, ‘‘हम केवल 6-7 सीटर कार पेश करने का इरादा नहीं रखते बल्कि हम एक नई श्रेणी बनाना चाहते हैं जो बाजार में मौजूद ही नहीं है. कंपनी की ओर से उतारे जाने वाले नए वाहन में एक बड़ी फैमिली के लिए किसी भी एसयूवी कार के समान पर्याप्त जगह होगी.’’

यह भी पढ़ें: Multibagger stock: इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ एक साल में दिया 2000% रिटर्न, ₹33.75 से बढ़कर हुआ ₹721.65

PM Kisan: इन सभी किसानों को वापस करनी होगी 2000 रुपये किस्त, सरकार ने जारी किया ये आदेश, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI