Kia EV6 Range And Price: भारतीय बाजार में एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है. किआ EV6 फेसलिफ्ट इंडियन मार्केट में एंट्री कर चुकी है. इस लग्जरी ईवी की भारत में एक्स-शोरूम प्राइस 65.9 लाख रुपये है. ऑटोमेकर्स ने इस फेसलिफ्ट मॉडल में बड़ी और बेहतर बैटरी लगाई है. किआ की इस नई कार के इंटीरियर और डिजाइन को भी अपडेट किया गया है. इस गाड़ी का केवल AWD GT-लाइन वेरिएंट ही भारत आया है.

Kia EV6 की पावर

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई किआ ईवी 6 जीटी लाइन में दो इलेक्ट्रिक मोटर इस कार के फ्रंट में लगाई गई हैं. ये कार AWD मोड पर काम करती है. इस इलेक्ट्रिक कार में लगी मोटर से 325 hp की पावर मिलती है और 605 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार 5.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है और इसे वापस धीमा होने में केवल 0.1 सेकंड का समय लगता है.

Kia की इलेक्ट्रिक कार की रेंज

किआ EV6 में निकेल-मैग्नीज-कोबाल्ट (NMC) से बना 84 kWh का बैटरी पैक लगा है. वहीं इस कार के पिछले मॉडल में 77.4 kWh यूनिट का बैटरी पैक लगा था. ये नया बैटरी पैक किआ के पिछले मॉडल में लगे बैटरी पैक से हल्का है और 8 फीसदी ज्यादा पावर देने का दावा करता है. किआ ईवी 6 इस नए बैटरी पैक के साथ 663 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

कितने समय में चार्ज होगी Kia EV6?

किआ की इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए 350 kW के DC चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे ये गाड़ी 10 फीसदी से 80 फीसदी तक 18 मिनट में चार्ज हो जाएगी. इसके अलावा 50 kW DC चार्जर का इस्तेमाल भी इस गाड़ी की चार्जिंग में कर सकते हैं, जिससे इस ईवी को चार्ज करने में 73 मिनट का समय लगेगा.

यह भी पढ़ें

Toyota Innova Crysta खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा? 8-सीटर कार के लिए भरनी होगी कितनी EMI?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI