KIA MPV: लंबे समय से इसकी जानकारी थी, अब Kia ने आधिकारिक तौर पर अपनी MPV का नाम रिवील कर दिया है. इसका नाम Carens है. Kia Carens का नाम इसकी पुरानी एमपीवी से आया है जिसे कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में सेल करती है. Carens किआ का नई गाड़ी है, और भारत में एमपीवी सेगमेंट को टक्कर देने के लिए आ रही है. हमें अभी इसे देखना है, यह एमपीवी का एक अलग वेरिएंट हो सकता है न कि स्ट्रैच की हुई Seltos की तरह होगा. Carens बेशक Seltos के प्लेटफॉर्म पर ही बेस है पर यह एक अलग लुक और नए स्टाइलिंग लेआउट के साथ होगी. यह अलग लुक के साथ ही Seltos से ज्यादा व्हीलबेस के साथ आएगी.


उम्मीद की जा रही है कि यह बड़ी और ज्यादा लग्जीरियस होगी. Carens 6 और 7 सीटर वेरिएंट के साथ तीन रो वाली होगी. Carens के टॉप एंड वेरिएंट में कैप्टन सीट के अलावा ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे. अपने सेंटर कंसोल के साथ इसका इंटीरियर Seltos से अलग होगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलैस चार्जिंग, कनेक्टिड कार टेक UVO, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ और वेंटिलेटिड सीट्स के अलावा और भी फीचर मिलेंगे. दूसरी रो में बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए कपहोल्डर के अलावा और भी सुविधाएं और फीचर मिल सकती हैं.


Kia Carens, Seltos के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ XL6 और Innova Crysta को टक्कर देगी. डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ ही इसमें मेनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होंगे. Seltos की तरह Carens में टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को नहीं मिलेगा. Kia Carens से 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा. इसका लॉन्च अगले साल होगा.


यह भी पढ़ें: Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें


Alto Price In Pakistan: भारत के मुकाबले पाकिस्तान में बहुत महंगी बिकती है Alto कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI