kia carens 2025: किआ इंडिया ने भारत में अपनी पॉपुलर MPV Carens के लाइनअप में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने अब Carens को सिर्फ एक ही वैरिएंट Premium (O) में उपलब्ध कराने का फैसला किया है. यानी बाकी सभी पुराने वैरिएंट्स को बंद कर दिया गया है. हालांकि, कंपनी ने हाल ही में बाजार में Kia Clavis को भी पेश किया है, लेकिन Carens को पूरी तरह बंद नहीं किया गया.
अब ग्राहक Carens को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ सिर्फ Premium (O) ट्रिम में खरीद सकते हैं. यह फैसला कंपनी ने सेगमेंट में कंपटीशन बनाए रखने और ग्राहकों को सटीक विकल्प देने के उद्देश्य से लिया है.
क्या मिलते हैं फीचर्स में?
Kia Carens के प्रीमियम (O) वैरिएंट में ग्राहकों को कई एडवांस और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, कार में 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, और सिंगल पेन सनरूफ जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जो इसे एक आरामदायक और लक्जरी फील देती हैं. पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मौजूद है, जिससे यह एक सुरक्षित फैमिली MPV बनती है.
इंजन और वैरिएंट
इंजन की बात करें तो इस वैरिएंट में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, और 1.5-लीटर डीजल इंजन जैसे विकल्प दिए गए हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में ग्राहक को मैनुअल, ऑटोमेटिक, और DCT गियरबॉक्स की सुविधा भी मिलती है, जिससे यह कार हर तरह के ड्राइविंग स्टाइल के अनुकूल बनती है. कीमत की बात करें तो Kia Carens Premium (O) की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 11.41 लाख से शुरू होकर 13.16 लाख तक जाती है, जो इंजन और ट्रांसमिशन के विकल्पों पर निर्भर करती है. बता दें कि भारतीय बाजार में Kia Carens का मुकाबला मुख्य रूप से Maruti Suzuki Ertiga, Toyota Rumion, और Maruti XL6 जैसी MPVs से है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI