Kia Carens Sales Report of February 2025: भारतीय बाजार में उन 7-सीटर गाड़ियों की काफी डिमांड रहती है जोकि किफायती हों. इस सेगमेंट में Kia Carens को भी ग्राहक खूब पसंद करते हैं. इस बात का अंदाजा आप इस 7-सीटर के बिक्री आंकड़ों से लगा सकते हैं. किआ मोटर्स की इस कार ने लॉन्चिंग के 36 महीने बाद 2 लाख यूनिट सेल्स का माइलस्टोन हासिल किया है.
पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में Kia Carens को कुल 5 हजार 318 नए ग्राहकों ने खरीदा है. कैरेंस इंडियन मार्केट की एक पॉपुलर 7-सीटर एमपीवी है. डीजल और पेट्रोल, दोनों ऑप्शन के साथ आने वाली इस कार का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है.
Kia Carens का पावरट्रेन
किआ कैरेंस तीन इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है, जो 116hp पॉवर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसका 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp/144 Nm पर रेट किया गया है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 160hp और 253Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
इसका डीजल इंजन अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड iMT (क्लचलेस मैनुअल) या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध है. NA पेट्रोल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया जाता है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
किआ कैरेंस के बेहतरीन फीचर्स
किआ कैरेंस एक बेहतरीन फैमिली कार मानी जाती है. इस कार में सुविधाओं के लिए 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स प्रदान कराए हैं जो लोगों को एक बेहतरीन अनुभव देते हैं.
कैरेंस मार्केट में स्पार्कलिंग सिल्वर, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, क्लियर व्हाइट, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे जैसे 8 अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए मौजूद है. वहीं यह कार 6 और 7 सीटर के ऑप्शन में मौजूद है.
यह भी पढ़ें:-
Bullet 350 या Hunter 350, रॉयल एनफील्ड की कौन-सी बाइक देती है ज्यादा माइलेज? जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI