Kia Carens Clavis vs Maruti Suzuki XL6: प्रीमियम फीचर्स, बेहतरीन कम्फर्ट और इंजन के साथ अब MPV सेगमेंट पहले से ज्यादा कंपीटीटर हो चुका है. Kia Carens Clavis की एंट्री के साथ Maruti Suzuki XL6 को सीधी टक्कर मिल रही है. आइए जानते हैं किसमें ज्यादा वैल्यू है और आपके परिवार के लिए कौन सी MPV परफेक्ट है.

कीमत की बात करें तो Kia Carens Clavis की एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख से शुरू होकर 21.50 लाख तक जाती है, जबकि Maruti Suzuki XL6 की कीमत 11.83 लाख से 14.83 लाख के बीच है. यानी, जहां Clavis का बेस वेरिएंट XL6 से सस्ता है, वहीं XL6 का टॉप वेरिएंट Clavis के मुकाबले किफायती है. 

इंजन और परफॉर्मेंस 

इंजन और परफॉर्मेंस के लिहाज से Clavis के पास ज्यादा विकल्प और ज्यादा पावरफुल इंजन हैं. इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं-1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (113 bhp, 144 Nm), 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (158 bhp, 253 Nm) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (113 bhp, 250 Nm). ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 6-स्पीड मैनुअल, iMT और 7-स्पीड DCT मिलते हैं. वहीं, XL6 में 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (102 bhp, 137 Nm) और CNG वर्जन (86.6 bhp, 121.5 Nm) उपलब्ध है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं. XL6 का CNG वेरिएंट 26.32 किमी/ का माइलेज देता है, जबकि Clavis बेहतर पावर परफॉर्मेंस के लिए ज्यादा बेहतर है.

कैसा है फीचर्स ?

फीचर्स के मामले में, Kia Carens Clavis में डुअल 12.3 इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. वहीं, XL6 में 7-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, Suzuki Connect और 360 डिग्री कैमरा जैसे जरूरी फीचर्स मौजूद हैं. हालांकि, फीचर्स की प्रीमियम क्वालिटी और टेक्नोलॉजी में Clavis थोड़ा आगे है.

डिजाइन और साइज

डिजाइन और साइज की बात करें तो, Clavis अपने डिजिटल टाइगर फेस, एलईडी DRLs और 17 इंच अलॉय व्हील्स के साथ मॉडर्न लुक देती है. यह XL6 से 95mm लंबी और 25mm चौड़ी है, जिससे अंदर केबिन ज्यादा स्पेसियस फील होता है. जबकि XL6 का डिजाइन SUV जैसा रग्ड जरूर है, लेकिन अब थोड़ा पुराना लगता है.

सेफ्टी के लिहाज से, Clavis में 6 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स, हिल होल्ड असिस्ट और ESP जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. XL6 में 4 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट और ESP हैं, लेकिन ADAS जैसी तकनीक की कमी है और रियर ब्रेक्स ड्रम टाइप हैं. कुल मिलाकर, सेफ्टी में Clavis ज्यादा फ्यूचर रेडी और भरोसेमंद नजर आती है. अगर आप ज्यादा फीचर्स, मॉडर्न टेक्नोलॉजी, और दमदार परफॉर्मेंस वाली प्रीमियम MPV चाहते हैं, तो Kia Carens Clavis बेहतर विकल्प है. वहीं, अगर आपका बजट थोड़ा सीमित है और माइलेज प्राथमिकता है, तो Maruti Suzuki XL6 का CNG वेरिएंट आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में किस क्रिकेटर के पास है सबसे महंगी कारों का कलेक्शन? यहां देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI