Kia Carens Clavis on Down Payment and EMI: भारतीय बाजार  में किआ की गाड़ियां खूब पसंद की जाती है. दरअसल, मार्केट में Kia Carens Clavis पेश की गई है, जोकि एक 7-सीटर फैमिली कार है. यह गाड़ी अपने सेगमेंट में मारुति अर्टिगा को टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.

अगर आप किआ कैरेंस क्लाविस को अपने नाम करने की सोच रहे हैं तो यहां हण आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस कार को बुक कर सकते हैं और EMI और डाउन पेमेंट पर यह गाड़ी कितने की मिल जाएगी. 

क्या है गाड़ी की ऑन-रोड कीमत? 

Kia Carens Clavis MPV की एक्स-शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपये से लेकर 21.50 लाख रुपये तक जाती है. दिल्ली में इसके बेस पेट्रोल वैरिएंट को खरीदा जाए तो इसके लिए ऑन-रोड कीमत 13 लाख 30 हजार रुपये चुकाने होंगे. 

इस गाड़ी को खरीदने के लिए अगर आप 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बचे हुए 11.30 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा. अगर आपको यह अमाउंट बैंक या फाइनेंस कंपनी से 9 फीसदी ब्याज दर मिलता है तो ऐसे में 5 ससाल का लोन लेने पर लगभग 24 हजार रुपये की EMI बनेगी. 

Kia Carens Clavis का पावरट्रेन

किआ कैरेंस क्लाविस में परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं: पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क देता है और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

दूसरा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन है जो 115 PS की पावर के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है, और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 116 PS का पावर देता है और इसे 6MT व 6AT दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में चुना जा सकता है. इसके अलावा, इसमें मौजूदा कैरेंस मॉडल जैसे ही 6iMT और 7DCT ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं.

यह भी पढे़ं:-

Volkswagen GTI की दूसरी खेप जल्द आएगी भारत, जानिए बुकिंग से से लेकर डिलीवरी तक की डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI