Keeway K300: हंगरी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कीवे ने 98 देशों में अपनी पकड़ बनाने के बाद आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया के जरिए पिछले साल भारत में प्रवेश किया था. कीवे भारत में प्रीमियम स्कूटर और मोटरसाइकिल की रेंज के साथ मौजूद है. जिनमें विएस्ट 300 मैक्सी-स्कूटर, सिक्सटीज़ 300आई रेट्रो स्कूटर, के-लाइट 250वी क्रूजर और के300 मोटरसाइकिल शामिल हैं. कंपनी ने कीवे K300 को N और R जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. K300N  एक नेकेड स्ट्रीट वर्जन है और K300 R एक फुली फेयर्ड रेसिंग स्पोर्ट्स ओरिएंटेड मॉडल है. अभी तक कीवे के300 एन की एक्स शोरूम कीमत 2.65 लाख रुपये से 2.85 लाख रुपये,  जबकि के300 आर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये से 3.20 लाख रुपये के बीच थी. लेकिन अब कंपनी ने इन दोनों बाइक की कीमत को कम कर दिया है. 


कितनी है नई कीमत?


कीमतों में कमी के बाद कीवे 300 एन की एक्स शोरूम कीमत अब 2.55 लाख रुपये है, जबकि के300 आर की एक्स शोरूम कीमत 3.65 लाख रुपये है. जहां K300 N की कीमत में 10,000 से 30,000 रुपये और K300 R की कीमत में 34,000 से 55,000 रुपये की कटौती की गई है. कंपनी ने कीमत में इस कटौती का कारण अब बेहतर आयात लागत को बताया है, जिसके कारण कंपनी ग्राहकों को यह लाभ दे रही है. 


कीवे K300 N और K300 R का डिजाइन


कीवे के300 एन को मैट व्हाइट, मैट रेड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. यह नेकेड स्ट्रीट बाइक बेसिनसेट फ्रेम के साथ आती है. इसमें 795 mm की सीट मिलती है. इसमें नीचे एमआरडी व्लॉग्स चैनल दिए गए हैं. इसमें माउंटेड मिरर के साथ उठे हुए हैंडलबार, 12.5 लीटर का एंगुलर फ्यूल टैंक और लो प्रोफाइल फेंडर दिया गया है. इसमें आगे और पीछे क्रमशः 110/70 और 140/60 टायर दिए हैं. इसकी लंबाई 1,990 mm, चौड़ाई 780 mm और ऊंचाई 1,070 mm है. 


इंजन


कीवे के300 एन और के300 आर में समान  292.4cc, लिक्विड कूल्ड, DOHC, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 8,750 आरपीएम पर 27.50 hp की पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 25 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. दोनों बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम मिलता है. 


किससे होता है मुकाबला?


इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, होंडा सीबी300आर और सीबी300एफ, बजाज डोमिनार और अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक से होता है.


यह भी पढ़ें :- अब और पॉवरफुल होगी मारुति सुजुकी स्विफ्ट, जल्द मिलेगा नया इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI