Keeway K300 SF Price: Keeway ने K300N को नए अवतार के साथ मार्केट में पेश किया है. इस नई बाइक को K300 SF नाम के साथ बाजार में लाया गया है. कीवे K300 SF की शुरुआती प्राइस 1.69 लाख रुपये है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत को शुरुआती 100 ग्राहकों के लिए 60,000 रुपये तक कम रखा है. इस नई बाइक के फीचर्स में पिछले मॉडल की तुलना में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. साथ ही इंजन में बाइक के इंजन में भी परिवर्तन किया गया है.
Keeway K300 SF के फीचर्स
कीवे की इस नई मोटरसाइकिल को फुल एलईडी लाइटिंग के साथ लाया गया है. नई मॉडर्न बाइक्स को देखते हुए कीवे K300 SF में डिजिटल कंसोल का फीचर भी दिया गया है. ये बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ आई है. इसमें रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर दिया गया है. Keeway इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस बाइक को केवल 3,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
Keeway की बाइक की पावर
कीवे K300 SF में 292.4 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,750 rpm पर 27.1 hp की पावर मिलती है और 7,000 rpm पर 25 Nm का टॉर्क मिलता है. कीवे की बाइक के इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है. साथ ही स्लिपर क्लच भी दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. साथ ही USD फॉर्क और एक मोनोशॉर्क लगा है.
कीवे की इस मोटरसाइकिल में 150 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1,360 mm का व्हीलबेस मिलता है. बाइक में डुअल चैनल ABS भी लगा मिलेगा. मोटरसाइकिल के रियर और फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक लगे हैं. कीवे की ये बाइक 12.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है.
यह भी पढ़ें
1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की गाड़ियां, जानें किस कीमत में मिलेगी सबसे सस्ती कार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI