कावासाकी ने अपनी सुपरबाइक Ninja ZX-10R 2026 एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक कंपनी की सबसे पॉपुलर और पावरफुल बाइक्स में से एक है. नया मॉडल डिजाइन और हार्डवेयर के मामले में लगभग पहले जैसा ही है, लेकिन कीमत और पावर में बदलाव किया गया है. आइए विस्तार से जानते हैं.

कितनी बढ़ी कीमत?

  • 2026 Kawasaki Ninja ZX-10R अब पहले से महंगी हो गई है. इसकी कीमत में 99,000 रुपये का इजाफा हुआ है. पहले इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 18.50 लाख थी, जो अब बढ़कर 19.49 लाख रुपये हो गई है.

फीचर्स में क्या कुछ नया और क्या पुराना?

  • नई Ninja ZX-10R में पहले की तरह ही हाई-एंड सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें Showa BFF फ्रंट फोर्क्स, BFRC रियर मोनोशॉक, डुअल 330mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं. इस बाइक के फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. इसमें पहले की तरह फुल-TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स, 835 मिमी की सीट हाइट और 17 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है.

पावर और टॉर्क में बदलाव

  • दरअसल, सबसे बड़ा फर्क इसके इंजन आउटपुट में आया है. नई ZX-10R में वही 998cc, इनलाइन-फोर इंजन मौजूद है, लेकिन अब इसकी पावर और टॉर्क पहले से कम हो गए हैं. पहले जहां यह इंजन ज्यादा हाई आउटपुट देता था, वहीं अब इसे थोड़ी कम पावर और टॉर्क के साथ पेश किया गया है. यह बदलाव नए इमीशन नॉर्म्स और लॉन्ग-टर्म परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर किया गया है.

क्यों खास है Ninja ZX-10R?

  • बता दें कि ZX-10R का नाम सुपरबाइक सेगमेंट में स्पीड और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर है. ये बाइक ट्रैक राइडिंग और हाईवे दोनों के लिए बेहतर है. इसके स्टाइलिश डिजाइन, राइडिंग इलेक्ट्रॉनिक्स और रेस-ट्यून सस्पेंशन इसे अपने सेगमेंट की सबसे डिमांडिंग बाइक बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: फुल टैंक में 1000 km से ज्यादा दौड़ती है Toyota की हाइब्रिड इंजन वाली Hyryder, जानें कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI