Jeep Compass SUV: जीप ने यूरोपीय बाजारों में अपडेटेड कंपास एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसे महत्वपूर्ण फीचर अपग्रेड दिए गए हैं. 2024 कम्पास लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट के साथ आती है जिसमें 80 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. 


2024 जीप कम्पास का ADAS 


यूरोप कंपास मॉडल में एडीएएस पैकेज में ड्राइवर इन स्लीप डिटेक्टर, एक्टिव ब्रेकिंग के साथ फुल-स्पीड फॉरवर्ड कोलिशन अलर्ट, पैदल यात्री/साइकिल चालक ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एक्टिव लेन मैनेजमेंट और रियर क्रॉस पाथ डिटेक्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स का इस्तेमाल डेली लाइफ ड्राइविंग के लिए भी किया जा सकता है. 


फीचर्स


कम्पास में मिलने वाले प्रमुख फीचर्स में 10.25-इंच फ्रेमलेस फुल-कलर टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक स्टैंडर्ड 10.1-इंच डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, स्टैंडर्ड वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ यू कनेक्ट 5 और एक वायरलेस चार्जिंग पैड शामिल हैं.


चार ट्रिम्स में है उपलब्ध 


अपडेटेड कंपास चार ट्रिम्स; एल्टीट्यूड, समिट, ओवरलैंड और ट्रेलहॉक में उपलब्ध है. एल्टीट्यूड वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील और एलईडी हेडलाइट्स हैं, जबकि समिट वेरिएंट में 19 इंच के अलॉय व्हील और वेंटिलेटेड सीट्स हैं. ओवरलैंड और ट्रेलहॉक वेरिएंट एडवेंचर्स और लाइफ स्टाइल मोटिव सेंट्रिक हैं. ओवरलैंड ट्रिम में ऑल-टेरेन टायरों के अलावा एक हाई सस्पेंशन मिलता है. दूसरी ओर, ट्रेलहॉक वेरिएंट री डिजाइंड फ्रंट और रियर बंपर हाउसिंग बैश प्लेट्स और जीप के सेलेक-टेरेन 4×4 सिस्टम से लैस है.


यूरोप मॉडल


यूरोप में, कम्पास में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं - एक 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन जो 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, और एक 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मौजूद है. 1.3-लीटर एक प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है जिसमें 11.4 kWh की बैटरी है जो लगभग 48 किमी की इलेक्ट्रिक ओनली रेंज देने में सक्षम है.


तैयार हो रही है न्यू जेनरेशन कंपास


जीप ने पहली बार कम्पास को 2007 में पेश किया था और 2016 में इसे जेनरेशन अपग्रेड मिला. यह 2017 में भारत में आई जब इस मिड साइज एसयूवी के लिए पहली यूनिट को महाराष्ट्र में पुणे के पास रंजनगांव में फिएट की प्रोडक्शन फैसिलिटी में तैयार किया गया. भारत के अलावा, कंपास का निर्माण इटली में मेल्फी, ब्राजील में पर्नामबुको और मैक्सिको में टोलुका में किया जाता है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि जीप वर्तमान में कंपास के न्यू जेनरेशन मॉडल को तैयार कर रही है, जो नए एसटीएलए मीडियम आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा, जिसे जीप की मूल कंपनी स्टेलेंटिस ने तैयार किया है. यह प्लेटफॉर्म आईसीई, हाइब्रिड और फुली इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस है. नई कंपास को कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में एक फुल इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव भी मिलेगा.


भारत में कंपास


भारत में जीप, कंपास को 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ पेश करती है जो 168 बीएचपी पॉवर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के उपलब्ध है. इसमें ऑप्शनल 4WD सेटअप भी मिलता है. वर्तमान में इसकी एक्स शोरूम कीमत 20.49 लाख रुपये से 32.07 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- अगले महीने आ रही है नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, फीचर्स और डिजाइन में मिलेंगे बड़े बदलाव


Sunil Shetty: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने खरीदी एमजी कॉमेट, कैप्शन में लिखा ‘लव इट’


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI