Jeep Meridian Facelift Spotted: जीप इंडिया ने रैंगलर एसयूवी के लॉन्च के दौरान नई मेरिडियन फेसलिफ्ट के आने का खुलासा किया था. कंपास बेस्ड इस 3-रो एसयूवी को इस साल अपडेट मिलने वाला है. आधिकारिक लॉन्च से पहले, फेसलिफ्ट मेरिडियन को हाल ही में देखा गया है, जिससे इसकी कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं. 


स्पाई तस्वीरों में क्या दिखा?


नई तस्वीरों को देखने से पता चलता है, मेरिडियन फेसलिफ्ट में मामूली बदलावों के साथ मौजूदा मॉडल के समान स्ट्रक्चर मिलता रहेगा. हालांकि इसमें अपडेटेड ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप और डीआरएल, सिल्वर एलिमेंट के साथ री डिजाइंड फ्रंट बम्पर और बम्पर पर लगा रडार मॉड्यूल शामिल है, जिससे पता चलता है कि इसमें ADAS तकनीक को शामिल किया जा सकता है. 


मिल सकते हैं नए कलर ऑप्शंस 


उम्मीद की जा रही है कि नई मेरिडियन में मौजूदा वर्जन की तुलना में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, अपडेटेड टेललैंप, नया रियर बम्पर और कुछ एक्स्ट्रा पेंट स्कीम ऑप्शंस मिलेंगे. 


कैसा होगा इंटीरियर?


एक और स्पाई शॉट में एसयूवी के इंटीरियर की झलक मिलती है, जिसमें पहली नजर में बहुत अलग बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं. इसमें पहले की तरह ही फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और उठा हुआ सेंटर कंसोल दिया गया है. हालांकि, नई मेरिडियन में नए केबिन थीम के साथ नए डिजाइन की अपहोल्स्ट्री, ट्वीक्ड एयरकॉन पैनल और डैश कैमरा और रियर विंडो ब्लाइंड्स जैसे कुछ अन्य फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है.


पॉवरट्रेन 


जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में कोई बदलाव मिलने की संभावना नहीं है. इसमें पहले की तरह ही 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट मिलेगा. इसके अलावा चुनिंदा वेरिएंट के साथ 4WD सिस्टम भी मिलेगा. फेसलिफ्ट अपडेट के बाद भी इस एसयूवी का मुकाबला पहले की ही तरह टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और स्कोडा कोडियाक से होता रहेगा.


यह भी पढ़ें -


भारत में लॉन्च हुई Mercedes Maybach GLS 600 Facelift, जानिए कितनी है कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI