अगर आप लंबे समय से जीप कंपास फेसलिफ्ट कार के बारे में जानने के लिए एक्ससिटेड थे तो अब इस कार के बारे में सब कुछ आसानी से जान सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने हाल ही में इस कार को Guangzhou International Motor Show में पेश किया है. बता दें कि इस कार के बारे में काफी समय से चर्चा की जा रही थी.


इस कार को प्रीमियम लुक दिया गया है. अगर आप प्रीमियम एसयूवी पसंद करते हैं तो ये कार आपको काफी पसंद आएगी. ये कार डिफरेंट वेरिएंट में मौजूद है. वहीं, कार के एक्सटीरियर स्टाइलिंग और इंटीरियर में थोड़े बदलाव किए गए हैं.


भारत में कब होगी लांच?


इस कार को खरीदने वाले कस्टमर्स को अब ज्यादा समय तक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. कंपनी के मुताबिक, ये कार अगले साल भारत में लांच की जाएगी. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी अबतक घोषणा नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कार जनवरी 2021 में भारत में लॉच हो सकती है.


इस कार में क्या है ख़ास?


आपको बता दें कि इस कार के इंटीरियर में नया स्टियरिंग वील दिया गया है. साथ ही, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं,कंपनी ने इस कार में भी नए फ्रंट बंपर और अलॉय वील्ज का यूज किया है.


कैसा रहेगा कार का इंजन?


इंजन की बात करें तो भारत में यह कार भारत में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा. इंजन के मामले में इस कार का मुकाबला हुंडई टक्सन और स्कोडा कैरॉक से हो सकता है.


ये भी पढ़ें :-


बढ़िया फीचर्स के साथ काफी मजेदार अनुभव कराती है Nissan Magnite, पढ़ें रिव्यू


घने कोहरे में ड्राइविंग के वक्त ध्यान रखें ये बातें, खुद को रखें सुरक्षित


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI