Ferrari 458 Spider Burnt to Ashes: जब आप किसी कार को खरीदने के लिए छोटी-मोटी नहीं बल्कि पूरी 10 साल की सेविंग करें और वो कार आपको मिलने के बाद जलकर खाक हो जाए तो सोचिए आपका रिएक्शन कैसा होगा?

दरअसल, ऐसा ही कुछ जापान के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर के साथ भी हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स ने एक-एक रुपया बचाकर 10 साल तक बचत की और अपने लिए ब्रांड न्यू Ferrari 458 Spider कार खरीदी, जिसके बाद यह जलकर खाक हो गई. 

क्या है पूरा मामला? 

जापान के इस शख्स को फेरारी की डिलीवरी मिलने के महज एक घंटे के अंदर उसके इंजन में अचानक चलते हुए आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई. द सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यूजिक प्रोड्यूसर होनकोन ने करीब 10 साल तक सेविंग करके 43 मिलियन जापानी येन यानी करीब 26 करोड़ रुपये की Ferrari 458 Spider कार खरीदी. होनकोन को इस कार की डिलीवरी मिली तो वह तुरंत टोक्यो की सड़कों पर घूमने निकल गया. 

जैसे ही फेरारी टोक्यो की सड़क पर चली, कार के इंजन में से धुआं उठने लगा, हालांकि कार कहीं टकराई तक नहीं थी. तुरंत होनकोन कार से नीचे उतर गए, देखते-देखते कार ने तेज आग पकड़ ली. यह पूरी घटना टोक्यो के मिनातो इलाके के एक्सप्रेसवे पर हुई. इस घटना में 20 मिनट के अंदर ही फेरारी स्पाइडर जलकर खाक हो गई. 

शख्स ने सोशल मीडिया पर सुनाई आप बीती

इस पूरी घटना के बाद होनकोन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सारी डिटेल्स शेयर की और कहा कि जैसे ही मैंने कार खरीदी, उसके महज एक घंटे बाद ही व जलकर खाक हो गई. इतना ही नहीं उसने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पूरे देश (जापान) में मैं ही एक इकलौता ऐसा शख्स हूं, जिसे इस समस्या का सामना करना पड़ा है. मैं सच में बेहद डरा हुआ हूं, क्योंकि यह कार फट भी सकती थी. 

यह भी पढ़ें:-

Toyota Innova Crysta खरीदने के लिए कम से कम होनी चाहिए कितनी सैलरी? ये रहा डाउन पेमेंट का हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI