Toyota Upcoming SUV: भारत में टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो की लॉन्चिंग में देरी हो गई है और माना जा रहा है कि कंपनी इसके माइल्ड हाइब्रिड वर्जन के लिए इंतजार कर रही है. नई जनरेशन Prado में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम जोड़ा गया है, जो न केवल फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाता है, बल्कि स्मूद एक्सीलरेशन का भी अनुभव देता है. चलिए विस्तार से जानते हैं.

इंजन और हाइब्रिड सिस्टम

Toyota Land Cruiser Prado में कंपनी ने 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 204 hp की पावर और 500 Nm का दमदार टॉर्क जनरेट करता है. इसमें जो सबसे खास बात है, वह इसका 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है. इस सिस्टम में 4.3Ah की लिथियम-आयन बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर जेनरेटर शामिल है, जो इंजन को एक्स्ट्रा 16 hp का पावर देता है. इसके साथ ही ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी दिया गया है, जिससे माइलेज बेहतर होता है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस स्मूद बनता है. यही इंजन सेटअप हाल ही में Fortuner में भी लाया गया है.

नई लैंड क्रूजर प्राडो भारत में 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है. संभावना है कि कंपनी इसे 2025 के ऑटो एक्सपो में पहली बार शोकेस करे. इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये रखी जा सकती है, जिससे यह कार सीधे तौर पर Land Rover Defender जैसी हाई-एंड SUV सेगमेंट को टक्कर देगी.

फीचर्स और डिजाइन

नई जनरेशन Toyota Prado को पहले से ज्यादा मस्क्युलर और ऑफ-रोडिंग के लिहाज से तैयार किया गया है. इसका एक्सटीरियर रग्ड और दमदार है, जो क्लासिक SUV लुक के साथ आधुनिक स्टाइल को जोड़ता है. इसमें मल्टी टेरेन सलेक्ट ड्राइव मोड्स दिए जा सकते हैं, जो अलग-अलग रोड कंडीशन्स में ड्राइविंग को आसान बनाते हैं. इसके अलावा, इसमें एडवांस्ड ADAS सिस्टम भी मिलने की संभावना है जो सुरक्षा और ड्राइविंग सपोर्ट को और बेहतर बनाएगा.

परफॉर्मेंस

नई टोयोटा प्राडो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस सस्पेंशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम SUV सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प बनाते हैं. ये सभी खूबियां इसे ऐसी SUV बनाती हैं जो ट्रेडिशनल स्ट्रेंथ और नई टेक्नोलॉजी का बेहतर बैलेंस दिखाती है. इस गाड़ी को Fortuner और Land Cruiser 300 के बीच का एक मॉडल माना जा रहा है, जो परफॉर्मेंस और लग्जरी दोनों का बैलेंस ऑफर करती है.

क्या टोयोटा भारत में और हाइब्रिड मॉडल लाएगी?

टोयोटा की इलेक्ट्रिफिकेशन रणनीति भारत के लिए धीरे-धीरे लेकिन स्थिर रूप से आगे बढ़ रही है. कंपनी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को एक ट्रांजिशनल टेक्नोलॉजी मान रही है, जो EV फेज के बीच एक बैलेंस बनाती है. हाल ही में LC300 में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन पेश किया गया है, और उम्मीद है कि आने वाले समय में Camry, Innova और Hilux जैसे मॉडल्स में भी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नहीं चलेगी 10 साल पुरानी कार! क्या है वो नो फ्यूल पॉलिसी? जिस पर पूर्व एयर मार्शल ने दिया बयान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI