Tata Motors Punch EV: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट की दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट में से एक है. वहीं टाटा मोटर्स इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर्स की लिस्ट में शामिल है. टाटा मोटर्स की गाड़ियां पिछले तीन साल से IPL में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम के रूप में दी जाती है. वहीं, इस साल टाटा मोटर्स, पंच ईवी को आईपीएल 2024 की ऑफिशियल कार के रूप में लेकर आई है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में कई शानदार और दमदार फीचर्स शामिल हैं.


टाटा मोटर्स की स्पॉन्सरशिप जर्नी


टाटा मोटर्स की टाटा पंच ईवी को आईपीएल के सभी मैचों में देखा जाता है. हर स्टेडियम में टाटा पंच ईवी के मॉडल को सजाया गया है. टाटा मोटर्स हर साल अपनी एक विशेष कार को आईपीएल के लिए चुनती है. टाटा मोटर्स की आईपीएल के लिए ये स्पॉन्सरशिप जर्नी साल 2018 में शुरू हुई. टाटा ने पंच ईवी से पहले टाटा नेक्सर, टाटा हैरियर और टाटा सफारी को इस क्रिकेट टूर्नामेंट की ऑफिशियल कार के तौर पर मैदान में उतारा है.


टाटा पंच ईवी के फीचर्स


टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी को इसी साल 2024 में जनवरी महीने में लॉन्च किया. इस इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्जिंग में रेंज 421 किलोमीटर है. टाटा की इस कार में फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा है. ये कार केवल 9.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. चलिए, टाटा की इस कार के डिजाइन से लेकर पावरट्रेन तक के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं.


टाटा पंच ईवी का शानदार डिजाइन


टाटा पंच ईवी को शानदार लुक देने के लिए स्मार्ट डिजिटल DRLs लगाए गए हैं. इस कार में ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी लगे हैं. डायनेमिक विजुअल इफेक्ट को देने के लिए कार में सीक्वेंशियल फ्रंट साइड इंडिकेटर्स लगाए गए हैं. कार के कॉर्नरिंग फंक्शन की और ध्यान दिलाने के लिए पंच ईवी में एडवांस्ड एलईडी फॉग लैम्प्स को लगाया गया है. टाटा पंच ईवी के फ्रंट में ही चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिसे किसी पंच ईवी के यूजर को इस्तेमाल करने में कोई कठिनाई नहीं होगी.


डिजिटल डैशबोर्ड से लैस ईवी


टाटा पंच ईवी के केबिन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डायनेमिक डिजिटल डैशबोर्ड को लगाया गया है. इस कार में स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है. इस कार में 26.03 सेंटीमीटर की डिजिटल कॉकपिट का फीचर दिया गया है. टाटा पंच ईवी में 26.03 सेंटीमीटर का HD इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है.


टाटा पंच ईवी का पावरट्रेन


टाटा पंच ईवी का पावरट्रेन भी जबरदस्त है. इस कार में 25 kWh का बैटरी पैक लगा है., जिससे सिंगल चार्जिंग में 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है. ये कार 13.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके बैटरी पैक से 60 kW की पावर मिलती है और 114 Nm का टॉर्क भी जेनेरेट होता है. वहीं इस पंच ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट की बात करें, तो इसके 35 kWh के बैटरी पैक से 90 kW की पावर मिलती है और 190 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ये बैटरी पैक वाला वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 421 किलोमीटर की रेंज देता है.


टाटा पंच ईवी की कीमत


टाटा पंच ईवी के 20 वेरिएंट इस समय भारतीय बाजार में है. इस कार की कीमत 10,98,999 रुपये से शुरू है. शहर और राज्यों के मुताबिक, इस कार की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है. टाटा आईपीएल 2024 में इस कार के हर खेले गए मैदान में शोकेस होने से इस कार का क्रेज बढ़ता दिखाई दिया है.


ये भी पढ़ें


2024 New Porsche Panamera: करोड़ों में कीमत, बाकी कारों से क्या कुछ है अलग? पढ़ें रिव्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI