Neeraj Chopra New Car: भारत के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने जापान ओलंपिक 2021 में ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत के लिए पहला एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और भाला फेंक में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले न केवल पहले भारत, बल्कि पहले एशियाई एथलीट भी बने. इसके बाद उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और भाला फेंक में डायमंड लीग चैंपियन भी जीता, जिस कारण अब वह दुनिया के नंबर 1 भाला फेंक खिलाड़ी हैं. हम आज उनकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने ब्लैक कलर की एक नई रेंज रोवर वेलार एसयूवी खरीदी है. यह खिलाड़ी के गैराज में दूसरी रेंज रोवर और अब तक की दूसरी सबसे महंगी कार शामिल है. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 93 लाख रुपये है.


तस्वीर हुई वायरल


अपनी नई रेंज रोवर वेलार के साथ नीरज चोपड़ा की तस्वीर हाल ही में जगुआर-लैंड रोवर की अधिकृत डीलरशिप लैंड रोवर मालवा ऑटोमोटिव्स ने ऑनलाइन साझा की थी. लैंड रोवर- मालवा ऑटोमोटिव्स ने अपने फेसबुक पोस्ट पर कहा, "हम रेंज रोवर परिवार में श्री नीरज चोपड़ा का स्वागत करते हैं और उन्हें उनकी नई रेंज रोवर वेलार के लिए बधाई देते हैं."



अन्य कई कारों के मालिक हैं नीरज


नीरज चोपड़ा के पास इसके पहले ही रेंज रोवर स्पोर्ट, एक नीले रंग की फोर्ड मस्टैंग सहित अन्य कई लक्जरी वाहन वाहन मौजूद हैं. स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्हें महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उन्हें महिंद्रा XUV700 गोल्ड एडिशन को गिफ्ट किया था.


पावरट्रेन


रेंज रोवर वेलार एक बड़े साइज की सबसे अच्छी दिखने वाली रेंज रोवर एसयूवी मानी जाती है, यह कंपनी के लाइनअप में रेंज रोवर इवोक और अधिक महंगे रेंज रोवर स्पोर्ट और वोग मॉडल के बीच स्थित है. भारत में, रेंज रोवर वेलार, तीन इंजन की विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (179 बीएचपी), एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (250 बीएचपी) और एक 3.0-लीटर वी6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (296 बीएचपी) शामिल है. सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और टेरेन रिस्पॉन्स के साथ एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ मौजूद हैं. 


फीचर्स


रेंज रोवर वेलार के फीचर्स की बात करें तो इसमें टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक एक्टिव रियर-लॉकिंग ई-डिफरेंशियल मिलता है. साथ ही इसमें 10-इंच टचस्क्रीन के साथ पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सहित कई एडवांस कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिलता है. 


अन्य सेलिब्रिटीज के पास भी है ये सब


नीरज चोपड़ा के अलावा कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिनके पास रेंज रोवर वेलार है. बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा, स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान और अभिनेत्री अवनीत कौर के पास भी फ़ूजी व्हाइट कलर की रेंज रोवर वेलार मौजूद है.


यह भी पढ़ें :- बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है टाटा पंच iCNG, मिलेगा बड़ा बूट स्पेस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI