Renault Triber Facelift: इंडियन मार्केट में ग्राहकों के बीच 7-सीटर कारों की डिमांड खूब देखने को मिलती है. जब भी सबसे सस्ती 7-सीटर की बात की जाती है तो सबसे ऊपर रेनॉल्ट ट्राइबर का नाम आता है. अब कंपनी देश की सबसे सस्ती 7-सीटर ट्राइबर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. आइए जानते हैं कि रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट में क्या संभावित फीचर्स होने वाले हैं.
हाल ही में रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिसमें टेल-लैंप, बूट लिड और रियर बंपर का डिजाइन मौजूदा ट्राइबर से अलग नहीं लगता है. दूसरी ओर ट्राइबर फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड में हल्के डिजाइन बदलाव, हल्के शेड्स और ज्यादा सॉफ्ट टच मिलने की संभावना है, हालांकि इस 7-सीटर के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
Renault Triber की कीमत और फीचर्स
Renault Triber की कीमत की बात की जाए तो यह 6 लाख 9 हजार रुपये से शुरू होती है. कम बजट में आने वाली यह 7 सीटर कार बेहतरीन फीचर्स रखती है. यह कार 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि 72 PS की पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.
Renault Triber में 14-इंच फ्लेक्स व्हील देखने को मिलता है. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड विथ पियानो ब्लैक फिनिश, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल व्हाइट LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, के साथ HVAC नॉब्स विथ क्रोम रिंग, ब्लैक इनर डोर हैंडल जिसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
ट्राइबर में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. कार के मैनुअल वैरिएंट से 19 kmpl तक का माइलेज हासिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
अनुराग कश्यप के बाद अब मिलिंद देवरा ने खरीदी Mahindra की ये EV, कीमत से रेंज तक जानें सब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI