How to Care Car in Heavy Thunderstorm: आजकल देश और दुनिया मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. इसका अनुमान लगाना भी काफी मुश्किल हो गया है. जिसमें इंसानों के साथ-साथ गाड़ियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है. आगे हम कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हे फॉलो कर इससे होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकता है.


सुरक्षित जगह करें पार्क


अगर आप घर पर हैं, तब कार को घर या गैराज जैसी सुरक्षित और बंद जगह पर पार्क करें. ताकि कार डायरेक्ट तूफान के संपर्क में आने से बच सके या कही बाहर हैं तब पेड़, बिजली की लाइन और खंबे और कमजोर माकन या झोपडी जैसी जगहों के पास खड़े होने से बचना चाहिए. ऐसे समय इनके गिरने की संभावना ज्यादा होती है.


हैजर्ड लाइट्स का प्रयोग करें


अगर आपने कार सड़क के किनारे खड़ी कर रखी है, तब आपको हैजर्ड लाइट्स ऑन कर देनी चाहिए ताकि उस रास्ते से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों की नजर इस पर पड़ सके. क्योंकि ऐसे मौसम में विजिबिलिटी कम हो जाती है. जो किसी तरह की टक्कर होने की संभावना को बढ़ा देती है.


बढ़ जैसे क्षेत्रों से बचें


भारी बारिश के समय ऐसी जगहों पर गाड़ी पार्क करने से बचना चाहिए, जहां पानी भरने की ज्यादा संभावना हो. जैसे निचाई वाली जगह या अंडर पास आदि.


सनरूफ, दरवाजे और शीशे बंद रखें


इस तरह तूफानी मौसम से पहले अपनी कार को अच्छी तरह से चेक कर लें. कहीं सनरूफ, खिड़की, दरवाजे आदि खुले तो नहीं खुले. रह जाने पर पानी इसके अंदर चला जायेगा और तगड़ा डैमेज होने की संभावना बढ़ जाएगी.


कवर का प्रयोग जरूर करें


अगर आपके पास कार खड़ी करने के लिए कवर्ड पार्किंग नहीं है, ऐसे में आप अपनी कार को कवर से जरूर ढक दें और इसे अच्छे से बांध दें.


यह भी पढ़ें- Updated Volkswagen Tiguan: फॉक्सवैगन ने पेश कर दी अपडेटेड टाइगन, दे दिए गजब के फीचर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI