Discount Offer on Hyundai Venue: ग्राहक घरेलू बाजार में हुंडई वेन्यू को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसकी एक वजह ये भी है कि, ये ज्यादातर ग्राहकों के बजट में घर आ जाती है. वहीं इसे और ज्यादा आसान बनाते हुए, कंपनी ने इस महीने अपनी इस कार पर डिस्काउंट की पेशकश कर दी. जोकि 30,000 रुपये तक का है.

  


हुंडई अपनी इस एसयूवी की बिक्री 7.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है, जिसे 6 वेरिएंट (E, S, S(O), S प्लस, SX और SX(O)) वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.  


ये है डिस्काउंट ऑफर 


हुंडई वेन्यू पर कंपनी की तरफ से 30,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर किये जा रहे हैं. जिसका लाभ इसी महीने कार बुक करने पर लिया जा सकता है. जिसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है. हालांकि ये अलग मॉडल, अलग जगह, अलग शहर में अलग अलग हो सकते हैं. 


हुंडई वेन्यू इंजन 


ये एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन के साथ घर लायी जा सकती है. जिसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है. इसमें ट्रांसमिशन सिस्टम क्रमशः 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मौजूद है.   


इनसे होता है मुकाबला 


घरेलू बाजार में हुंडई वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सॉनेट, रेनॉ किगर, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से होता है. 


अन्य कंपनियां भी कर रहीं डिस्काउंट की पेशकश  


घरेलू बाजार में मौजूद अन्य ऑटोमेकर कंपनियां भी फरवरी में अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट की पेशकश कर रहीं हैं, जिसमें ज्यादातर स्टॉक पिछले साल का है.  


यह भी पढ़ें- 


Discount on Honda Cars: सेडान कार खरीदनी है वो भी होंडा की, तो मौके पर चौका लगा दीजिये और तगड़े डिस्काउंट का फायदा उठा लीजिये


Mahindra Discount Offers: महिंद्रा XUV300 और XUV400 पर इस महीने मिल रहा है भारी डिस्काउंट, करें 4.2 लाख रुपये तक की तगड़ी बचत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI