Hyundai Cars: फेस्टिव सीजन के लिए हुंडई ने अपनी कारों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट की अक्टूबर 2022 की डिटेल्स जारी कर दी है. हुंडई के ये ऑफर्स महीने के आखिर तक दिए जायेंगे. ये डिस्काउंट एक्सचेंज, कैश और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में ग्राहकों को दिए जायेंगे. कंपनी इन डिस्काउंट को ग्रैंड i10, निओस, i20 और ऑरा कार पर ऑफर कर रही है. अच्छी बात ये है कि हुंडई CNG कारों पर भी डिस्काउंट दे रही है.

ग्रैंड i10 , निओस और ऑरा पेट्रोल वेरिएंट पर डिस्काउंट

कंपनी हुंडई ग्रैंड i10, निओस और ऑरा के 1.2-L पेट्रोल मॉडल पर 23,000 का डिस्काउंट दे रही है. सभी मॉडल पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया  जा रहा है.

ग्रैंड i10, निओस, ऑरा के टर्बो वेरिएंट पर डिस्काउंट

कंपनी ग्रैंड i10 , निओस, ऑरा कारों के टर्बो मॉडल पर 48,000 का डिस्काउंट दे रही है. इन कारों के सभी मॉडल पर हुंडई 35,000 रुपये का कैश, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.

ग्रैंड i10 निओस CNG वेरिएंट पर डिस्काउंट

कंपनी ग्रैंड i10 और निओस के CNG वेरिएंट पर 23,000 का डिस्काउंट दे रही है. हुंडई इसके सभी मॉडल्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

ऑरा CNG पर डिस्काउंट

हुंडई ऑरा के CNG मॉडल पर कंपनी 13,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस पर भी कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

हुंडई i20 डिस्काउंट

कंपनी i20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वैरिएंट पर भी 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. जिसमें 10,000 रुपये कैश और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.

नोट: हुंडई की कारों पर मिलने वाला ये डिस्काउंट्स अलग-अलग राज्यों और डीलर्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है ऑफर्स जानने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें

यह भी पढ़ें :-

5G Cars: 5G टेक्नोलॉजी आने से कैसे बदल जाएगी कारों की दुनिया, जानिए क्या होंगे बदलाव

Zontes Bike: भारतीय दोपहिया बाजार में एक और कंपनी की एंट्री, एक साथ 5 बाइक कर दीं लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI