Hyundai Nexo Hydrogen Car: Hyundai ने कोरिया के Seoul Mobility Show में अपनी अपकमिंग हाइड्रोजन SUV ‘Nexo FCEV’ को पेश किया है. यह एक फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो 700 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने का दावा करती है. खास बात ये है कि इसमें हाइड्रोजन फ्यूलिंग के लिए केवल 5 मिनट का समय लगता है. हालांकि भारत में फिलहाल इसे पेश नहीं की जा सकती है, क्योंकि पूरे देश में दो से तीन ही ऐसे स्टेशन हैं.
यह SUV ना सिर्फ टेक्नोलॉजिकल रूप से एडवांस्ड है, बल्कि इसके डिजाइन और परफॉर्मेंस सेगमेंट में भी यह एक प्रीमियम फील देती है. Hyundai की 'Art of Steel' डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार की गई यह कार एक प्रीमियम, बॉक्सी लुक के साथ पेश हुई है.
दमदार है लुक और डिजाइन
Hyundai Nexo का डिजाइन काफी हद तक ब्रांड की प्रीमियम EV Ioniq 5 से मैच करती है. इसका फ्रंट HTWO LED हेडलैंप सेटअप, चार बिंदुओं में डिजाइन किया गया है, जो कार के स्टीयरिंग व्हील पर भी देखने को मिलता है. कार में ब्लैक फेंडर फ्लेयर्स, स्क्वायर विंडो डिजाइन, और भारी C-पिलर के साथ एक शानदार SUV साइड प्रोफाइल मिलती है.
Hyundai ने Nexo के इंटीरियर को एक कटिंग-एज डिजिटल एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो मिलकर ड्राइविंग को और अधिक इंटरेक्टिव और सिंपल बनाते हैं. इसके अलावा, प्रीमियम साउंड के लिए इसमें 14-स्पीकर वाला Bang & Olufsen साउंड सिस्टम दिया गया है, जो एक थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस देता है.
पावर और परफॉर्मेंस
Hyundai Nexo FCEV एक अत्याधुनिक हाइड्रोजन-आधारित पावरट्रेन के साथ आती है. इसमें 2.64 kWh क्षमता की बैटरी पैक दी गई है, जिसे 147 hp की फ्यूल सेल स्टैक से चार्ज किया जाता है. यह बैटरी एक शक्तिशाली 201 hp की इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी प्रोवाइड करती है, जिससे यह SUV केवल 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. हाइड्रोजन को स्टोर करने के लिए कार में 6.69 किलोग्राम क्षमता वाला एक हाई-प्रेशर टैंक दिया गया है, जो इसे 700 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम बनाता है.
सिर्फ 5 मिनट में फुल टैंकजहां आज की इलेक्ट्रिक कारें DC फास्ट चार्जर से भी 30-60 मिनट में चार्ज होती हैं, वहीं Hyundai Nexo केवल 5 मिनट में हाइड्रोजन से फ्यूल हो जाती है. यह सुविधा इसे लंबी दूरी के लिए एक परफेक्ट SUV बनाती है.
ये भी पढ़ें: पैनोरमिक सनरूफ के साथ 360 डिग्री कैमरा, मारुति की इस कार को खूब खरीदते हैं लोग, कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI