Hyundai Motor: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी हुंडई अपने पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करके भारत में प्रगति कर रही है. कंपनी ने देश भर में 11 नए डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं. इन स्टेशनों में 150kW, 60kW और 30kW की क्षमता वाले फास्ट चार्जर शामिल हैं. इन्हें मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ प्रमुख राजमार्गों पर भी स्थापित किया गया है. 24x7 उपलब्ध, ये चार्जर हुंडई और नॉन-हुंडई दोनों ग्राहकों के उपलब्ध हैं. इन चार्जिंग स्टेशन का उपयोग सभी ईवी यूजर्स कर सकते हैं. 


ईवी चार्जिंग होगी आसान


हुंडई ने नए फास्ट चार्जर के अलावा अपने "myHyundai" स्मार्टफोन ऐप पर 2,900 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट को मैप किया है. यह ऐप भी नॉन-हुंडई यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो हमारे देश में सभी ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए चार्जिंग पॉइंट को एक्सेसिबल बनाता है. अपने वाहनों के चार्ज होने के दौरान लगने वाले समय में ग्राहक इन फास्ट-चार्जिंग स्टेशंस पर कॉफी शॉप और रेस्तरां जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं.


हुंडई की फ्यूचर प्लानिंग 


इन नए स्टेशनों पर लिए वाहनों के चार्जिंग के लिए रेट्स को भी तय किया गया है. जिसमें 30kW चार्जर के लिए 18 रुपये प्रति यूनिट. 60kW चार्जर के लिए प्रति यूनिट 21 रुपये और 150kW फास्ट चार्जर के लिए 24 रुपये प्रति यूनिट की दरें शामिल हैं. अपने अगले लक्ष्य के तौर पर हुंडई ने 2024 तक अपने डीसी चार्जिंग नेटवर्क को कम से कम 10 नए स्थानों तक एक्सटेंड करने की योजना बनाई है. जनवरी 2024 में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में तमिलनाडु सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य 2027 तक 100 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का है.


यह भी पढ़ें -


Ford Mustang Mach-E: भारत में मस्टैंग इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर सकती है फोर्ड, मिलेगी 505 किलोमीटर तक की रेंज


Mahindra & Mahindra: महिंद्रा को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी की आपूर्ति करेगी फॉक्सवैगन, जानिए क्या हुआ है समझौता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI