Hyundai i20 Price: पिछले कुछ समय से देश में लगभग हर कार निर्माता कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन इसी बीच दक्षिण कोरिया के कार ब्रांड हुंडई मोटर ने देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक प्रीमियम हैचबैक कार i20 के दामों में कटौती की घोषणा की है. कंपनी ने कीमत में यह कटौती i20 के Sportz एडिशन मॉडल के लिए की है. इसके बाद अब हुंडई आई 20 स्पोर्टज की एक्स शोरूम कीमत 3,500 रुपये कम हो चुकी है. अब देश में हुंडई आई 20 स्पोर्ट्ज की एक्स शोरूम कीमत 8.05 लाख रुपये और i20 स्पोर्ट्ज IVT की एक्स शोरूम कीमत 9.07 लाख रुपये हो गई है.  

क्यों घटी है कीमत?

हालांकि हुंडई आई 20 सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों को तगड़ी टक्कर दे रही है और बाजार में इसकी अच्छी बिक्री भी हो रही है. ऐसे में इस कार की कीमत में कटौती होना कुछ लोगों को अजीब जरूर लग सकता है. लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण छुपा हुआ है, जिसकी वजह से इस कार की कीमत घटाई गई है. कंपनी ने इस कार के स्पोर्टज वैरिएंट में पहले से मौजूद ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को अब कार से हटा दिया है और इसके स्थान पर एक मैनुअल एसी के साथ हीटर लगा दिया गया है. कुछ ग्राहकों को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ ग्राहक इसकी कमी जरूर महसूस करेंगे.  

कैसा है पावरट्रेन?

Hyundai i20 स्पोर्ट्स ट्रिम के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक 1.2-लीटर, नेचुरली-एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 81.8बीएचपी की पावर और 114.7 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को iVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें एक 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है. यह इंजन 118.4bhp की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.

यह भी पढ़ें :- ऑटोमेटिक एसी फीचर से लैस हैं ये किफायती कारें, कौन सी खरीद रहें आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI