Hyundai Ioniq 5 New Color Options: हुंडई मोटर इंडिया ने अपने फ्लैगशिप ईवी मॉडल, हुंडई आयोनिक 5 के लिए इंटीरियर और एक्सटीरियर कलर ऑप्शन को बढ़ाया है. ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को अब टाइटन ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक सहित दो इंटीरियर कलर ऑप्शन और चार एक्सटीरियर कलर्स में पेश किया गया है.


कंपनी ने क्या कहा?


हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई मोटर इंडिया में, हम हमेशा समझदार भारतीय ग्राहकों को भविष्य की तकनीक और स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के अग्रणी होने पर गर्व महसूस करते हैं. ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक Ioniq 5 की शुरुआत के साथ, हुंडई ने नए बेंचमार्क बनाए थे और इसे हमारे ग्राहकों के एक्सटेंडेड पोर्टफोलियो से मान्यता प्राप्त हुई है.” 


1400 से अधिक यूनिट्स की हो चुकी है डिलीवरी 


उन्होंने आगे कहा, "हुंडई आयोनिक 5 को ऑटोमोबाइल उद्योग के आलोचकों ने कई प्रशंसाओं और मान्यताओं के साथ पहचान दी है. टिकाऊ, फ्यूचरिस्टिक और हाई-परफॉर्मेंस एसयूवी को पहले ही 1400 से ज्यादा ग्राहकों को डिलीवर किया जा चुका है और हमें यकीन है कि बढ़े हुए कलर ऑप्शंस की पेशकश के साथ, हुंडई आयनिक 5 सभी ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करना जारी रखेगा, बेहतर कल की ओर योगदान देगा और भारत में नए माइलस्टोन स्थापित करेगा.” 


कलर ऑप्शंस 


हुंडई आयोनिक 5 को अब चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिसमें टाइटन ग्रे, ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल शामिल हैं. जबकि दो इंटीरियर पैक ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिसमें ओब्सीडियन ब्लैक और डार्क पेबल ग्रे शामिल हैं.


कंपनी ने बढ़ाया वेन्यू का प्राइस 


हुंडई ने हाल ही में वेन्यू के S(O) 1.0 टर्बो MT और S(O) 1.0 टर्बो DCT वेरिएंट में 35,000 रुपये का इजाफा किया है. जबकि इस सब-फोर-मीटर एसयूवी के अन्य सभी ट्रिम्स की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है, वेन्यू की कीमत पहले की तरह एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से 10.71 लाख रुपये के बीच बनी हुई है.


यह भी पढ़ें -


Mahindra ने दिखाई XUV 3XO की झलक, पैनोरमिक सनरूफ सहित बहुत कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI