Hyundai Creta Booking: जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च की गई नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए कंपनी को अब तक 51,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. एसयूवी मॉडल लाइनअप सात ट्रिम और तीन इंजन ऑप्शन में मौजूद है. जिसमें एक 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल, एक 115bhp, 1.5L पेट्रोल, और एक 116bhp, 1.5L डीजल इंजन शामिल है. नया टर्बो-पेट्रोल इंजन खास तौर से टॉप-एंड SX (O) वेरिएंट के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है.


प्राइस


इसके 1.5 लीटर पेट्रोल NA मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये से 17.24 लाख रुपये के बीच है, जबकि पेट्रोल-सीवीटी संयोजन एस (ओ), एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15.82 लाख रुपये, 17.45 लाख रुपये और 18.7 लाख रुपये है. डीजल मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 12.45 लाख रुपये और 17.32 लाख रुपये से शुरू होती है.


डिजाइन


कंपनी इसके स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन के साथ लाइनअप में विस्तार करने वाली है. इसके फरवरी या मार्च 2024 में बाजार में आने की उम्मीद है. हुंडई क्रेटा एन लाइन में एन लाइन, खास कॉस्मेटिक अपग्रेड और कुछ अधिक फीचर और ट्यून्ड सस्पेंशन सेटअप के साथ आएगी. लीक हुई पेटेंट तस्वीरों से एक अलग डिजाइन किए गए फ्रंट ग्रिल और बम्पर का पता चलता है, जिसमें बड़े एयर इनलेट है जो कि फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम लाइन से घिरा हुआ है. इसके आलावा, इसमें नए 18 इंच के अलॉय व्हील, अपडेटेड साइड स्कर्ट पर एन लाइन ब्रांडिंग और एग्जॉस्ट टिप्स मिलेंगे.


पावरट्रेन और कलर ऑप्शंस


कलर ऑप्शंस की बात करें तो क्रेटा एन लाइन रेगुलर कलर ऑप्शंस के अलावा, एन लाइन-स्पेसिफिक मैट ग्रे और थंडर ब्लू स्कीम्स में उपलब्ध होगी. केबिन के अंदर, एन लाइन बैजिंग, ऑल-ब्लैक थीम, उभरा हुआ एन लाइन लोगो, एक नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर रेड इंसर्ट और रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ खास अपहोल्सट्री मिलने की उम्मीद है. नई क्रेटा के स्पोर्टियर वर्जन को पावर देने के लिए 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें -


भारतीय बाजार में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक लूना मोपेड, सिंगल चार्ज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI