Upcoming Hyundai SUV: दक्षिण कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी एसयूवी कार कोना से पर्दा उठा दिया है. ये कार पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावर ट्रेन के साथ इस साल के आखिर तक पेश की जा सकती है. ये कार शानदार डिजाइन के साथ, एडीएएस जैसे सुरक्षा फीचर्स से भी लैस हो सकती है. इस एसयूवी कार में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा, आगे हम इसके बारे में विस्तार से जा रहे हैं.
नई हुंडई कोना डिजाइन
इस कार के लुक की बात करें तो, इसमें लंबा बोनट, पूरी-चौड़ाई वाला 'सीमलेस होराइजन' एलईडी लाइट बार के साथ बंपर के किनारों पर हेडलाइट्स मौजूद हैं. अगर इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की बात करें तो, इसमें चार्जिंग विकल्प फ्रंट में दिया गया है. इसके अलावा रूफ रेल्स, ओआरवीएम, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, स्टाइलिश सिल्वर व्हील्स भी मौजूद हैं. वहीं इसके पिछले हिस्से में एक शार्क-फिन एंटीना, बड़ा विंडस्क्रीन और पूरी चौड़ाई वाला टेललैंप देखने को मिलता है.
पावरट्रेन कैसा होगा?
हुंडई की इस कार को 2.0-L पेट्रोल और 1.6-L टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प और फ्रंट/ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ में पेश किया गया है.
वहीं अगर इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48.4kWh या 65.4kWh पावर पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जो क्रमशः 342 किमी और 490 किमी तक की ड्राइविंग देने में सक्षम होगा.
हुंडई कोना फीचर्स
इस एसयूवी में प्रीमियम सीटों वाला 5-सीटर केबिन मिलेगा. जिसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो सपोर्टेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स के अलावा, इसमें नए फीचर्स के तौर पर वॉइस कमांड टेक्नोलॉजी, एडीएएस फीचर्स और एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने को मिल सकती है.
हुंडई कोना कीमत
अभी कंपनी की तरफ से इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन अनुमान के मुताबिक, इस एसयूवी की कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है. वहीं आने वाली हुंडई कोना एसयूवी से मुकबले की बात की जाये तो, इसका मुकाबला मौजूदा सीएक्स-30 से होगा. जिसकी कीमत 15,98,000 रुपये एक्सशोरूम है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI