दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मई के महीने अपनी चुनिंदा कारों पर अच्छा खास डिस्काउंट दे रही है. इस महीने कंपनी की Hyundai i20, Hyundai Santro, Hyundai Grandi10 NIOS और Hyundai Aura पर छूट दी जा रही है. इनके अलाव हुंडई इलेक्ट्रिक कार Kona पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि कंपनी Hyundai Tucson, Hyundai Verna, Hyundai Elantra, Hyundai Venue और मोस्ट सेलिंग कार Hyundai Creta पर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.
Hyundai i20Hyundai i20 के iMT Turbo वेरिएंट पर 15000 रुपये का फायदा मिल रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल नहीं है. इसके अलावा 12,999 रुपये में पांच साल और 60 हजार किमी की वारंटी मिल रही है. कुल मिलाकर
Hyundai SantroHyundai की इस कार को खरीदना भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है. सैंट्रो के स्टैंडर्ड वेरिएंट कंपनी 25 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. वहीं सैट्रो के दूसरे वेरिएंट पर 35 हजार रुपये के बेनिफिट के साथ 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Hyundai Grand i10 NIOSHyundai Grand i10 NIOS के सीएनजी वेरिएंट पर इस महीने 15000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा Grand i10 NIOS के टर्बो वेरिएंट पर 50000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसमें 35000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है. इस कार को खरीदना भी अच्छी डील है. ऐसे ही ऑफर्स Hyundai Aura पर भी दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ISUZU ने भारत में उतारे BS-6 वर्जन के वाहन, हाय-लैंडर का अपडेटेड वर्जन भी किया गया लॉन्च
अब 16 मई तक बंद रहेंगे मारुति सुजुकी के प्लांट्स, कोरोना महामारी के चलते लिया फैसला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI