Hyundai Exter Booking: माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपने लॉन्च के केवल पांच महीने बाद हुंडई एक्सटर ने बाजार में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है. हुंडई की इस सबसे छोटी और सबसे अफोर्डेबल कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग एक लाख यूनिट्स के पार हो गई है और 31 हजार से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी भी हो चुकी है. इस माइक्रो एसयूवी की कीमत देश में 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. 


बिक्री और कीमत


जुलाई में लॉन्च के बाद इस की माइक्रो एसयूवी की 7,000 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि अगस्त में 7,430 यूनिट्स, सितंबर में 8,647 यूनिट्स और अक्टूबर 2023 में 8,097 यूनिट्स की बिक्री हुई. एक्सटर लाइनअप में EX, S, एसएक्स, एसएक्स (ओ), और एसएक्स (ओ) कनेक्ट जैसे कई ट्रिम उपलब्ध हैं. जिनकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है. मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से 9.32 लाख रुपये के बीच है, जबकि एएमटी वेरिएंट की कीमत 7.97 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है. सीएनजी विकल्पों में एस और एसएक्स वेरिएंट क्रमशः 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हैं.


पावरट्रेन 


हुंडई एक्सटर में पावर के लिए एक 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, ग्रैंड आई10 निओस और आई20 हैचबैक में भी मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसके सीएनजी मॉडल में 69bhp का पॉवर का आउटपुट और 95.2Nm टॉर्क मिलता है. एंट्री-लेवल ई ट्रिम को छोड़कर, एक्सटर के सभी पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. मिड-स्पेक एस और एसएक्स ट्रिम्स फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस हैं. एएमटी गियरबॉक्स वाले तीन एसएक्स ट्रिम्स में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. इसके मैनुअल मॉडल में 19.4kmpl और AMT मॉडल में 19.2kmpl और फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वेरिएंट में 27.10 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है.


यह भी पढ़ें :- जानिए क्यों है नाइट्रोजन गैस गाड़ी के टायरों के लिए है अच्छी, नॉर्मल हवा से पहुंचता है टायर को नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI