Hyundai Creta हमेशा से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक रही है. अब GST 2.0 लागू होने के बाद इस कार की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. पहले जहां 28% GST देना पड़ता था, अब केवल 18% टैक्स लगेगा. इस बदलाव का सीधा फायदा मिडिल क्लास खरीदारों को मिला है क्योंकि क्रेटा अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है.
नई कीमतों में कितना आया फर्क
- Creta 1.5 E वेरिएंट की कीमत पहले 11.10 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 10.72 लाख रुपये हो गई है, यानी 38,311 की बचत. इसी तरह 1.5 EX की कीमत 12.32 लाख से घटकर 11.89 लाख रुपये हो गई है, जिससे 42,494 की बचत होती है. 1.5 EX (O) वेरिएंट की कीमत 12.97 लाख से घटकर 12.52 लाख हो गई, यानी 44,735 रुपये का फायदा मिलेगा. वहीं 1.5 EX (O) IVT अब 13.87 लाख में मिलेगी, जबकि पहले इसकी कीमत 14.37 लाख थी, यानी 49,563 की बचत होगी.
- 1.5 S वेरिएंट 46,684 सस्ता हुआ है और अब 13.07 लाख में उपलब्ध है. 1.5 S (O) वेरिएंट की कीमत 14.46 लाख से घटकर 13.98 लाख हो गई है. इसका IVT वेरिएंट भी 15.96 लाख रुपये से घटकर 15.43 लाख रुपये पर आ गया है. 1.5 SX की कीमत अब 14.94 लाख है, जबकि पहले यह 15.41 लाख रुपये थी. SX Tech और SX Premium वेरिएंट्स पर भी लगभग 40,000 रुपये की बचत मिल रही है.
- 1.5 SX Tech IVT और SX Premium IVT वेरिएंट्स पर 45,227 और 45,537 की बचत हुई है. वहीं SX (O) वेरिएंट की कीमत 17.46 लाख से घटकर 16.86 लाख रुपये हो गई है. इसका IVT वेरिएंट 65,258 सस्ता हो गया है और SX Turbo DCT वेरिएंट 69,624 की बचत के साथ अब 19.49 लाख में उपलब्ध है.
- डीजल वेरिएंट्स में भी राहत दी गई है. 1.5 CRDi E 43,753 सस्ती होकर 12.24 लाख रुपये में उपलब्ध है. 1.5 CRDi EX वेरिएंट पर 47,987 की बचत मिल रही है, जबकि CRDi EX (O) पर 50,229 की. इसी तरह इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 55,057 सस्ता हुआ है. 1.5 CRDi S वेरिएंट की कीमत 51,729 रुपये घटी है और S (O) वेरिएंट की कीमत भी 53,426 रुपये कम हुई है.
कैसे हैं फीचर्स?
- Hyundai Creta सिर्फ कीमत की वजह से ही नहीं बल्कि अपने फीचर्स की वजह से भी पॉपुलर है. इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग और डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स
- Hyundai Creta में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं ड्राइव को और सुरक्षित बनाती हैं.
इंजन और माइलेज के विकल्प
- Creta तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है – 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट 17.4 किमी/लीटर तक देता है, टर्बो पेट्रोल 18.2 किमी/लीटर तक और डीजल इंजन 19 से 21.8 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें: जीएसटी कटौती के बाद अब कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Celerio? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI