साउथ कोरियन ऑटो कंपनी Hyundai ने पिछले साल सेकेंड जेनरेशन Hyundai Creta SUV को भारतीय बाजार में उतारा था. लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार ने मार्केट में धूम मचा रखी थी. पिछले साल ये कार अपने सेगमेंट के साथ-साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बन गई. वहीं इस साल भी इस कार का जलवा बरकरार है.

78 फीसदी की ग्रोथ की Hyundai Creta ने SUV सेगमेंट में जनवरी 2021 में बिक्री में 78 फीसदी की ग्रोथ की है. पिछले महीने हुंडई क्रेटा की कुल 12,284 से ज्यादा यूनिट की सेल हुई, जो कि जनवरी 2020 की 6,900 यूनिट्स की तुलना में 78.02 फीसदी की एनुअल ग्रोथ है.

Kia Seltos से आगे निकली Creta पिछले महीने यानी जनवरी 2021 में Creta ने अपनी कंपीटीटर Kia Seltos को भी पीछे छोड़ दिया. जनवरी 2021 में सेल्टोस की 9,869 यूनिट की सेल हुई. वहीं क्रेटा 12,284 यूनिट की बिक्री हुई. किआ सेल्टोस की तुलना में इसकी 2,415 यूनिट ज्यादा सेल रही. सेल्टोस की सेल में 34 फीसदी की गिरावट आई है जबकि क्रेटा की सेल में 78 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.

ये है कार की कीमत Hyundai Creta की कीमत (एक्स-शोरूम) 10 लाख रूपये से लेकर 17.54 लाख रूपये तक है. इस कार में तीन इंजन ऑप्शंस और कई ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं. वहीं हुंडई इस साल क्रेटा के 7 सीटर एडिशन को हुंडई अलकेजर के नाम से बाजार में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें

2021 में इस कारों का है जलवा, ये हैं टॉप 5 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार बजट है कम तो खरीदें 3 लाख में शानदार कार, मिलेगा 25 किमी. तक का माइलेज

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI