Hyundai Creta Finance Plan: हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर गाड़ियों में से एक है. हुंडई क्रेटा की कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.50 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कम बजट होने के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है तो आप इस कार के सबसे सस्ते मॉडल को EMI पर घर ला सकते हैं.
आप Hyundai Creta के बेस मॉडल को कार लोन पर खरीद सकते हैं, जिससे हर महीने एक तय अमाउंट जमा करके कुछ महीनों में ही हुंडई की ये कार आपकी हो जाएगी. आइए हुंडई क्रेटा के फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेते हैं.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी कार?
हुंडई क्रेटा के सबसे सस्ते वेरिएंट की नई दिल्ली में कीमत 11.11 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको करीब 10 लाख रुपये का लोन मिल सकता है और आपको एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के जमा करने होंगे. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही एक तय अमाउंट हर महीने बैंक में जमा करनी होगी.
हर महीने कितनी EMI देनी होगी?
हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए अगर आप सात साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने करीब 16 हजार रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी. अगर आपकी हर महीने की सैलरी 50 हजार रुपये है तो आपके बजट में ये कार आ सकती है.
अगर आप हुंडई की ये गाड़ी खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने करीब 18 हजार रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी. हुंडई क्रेटा के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर पांच साल के लिए लोन लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से 60 महीनों तक हर महीने 21 हजार रुपये की किस्त जमा होगी.
यह भी पढ़ें:-
ब्रेजा-फ्रॉन्क्स को पछाड़ एक बार फिर नंबर-1 बनी Tata Punch, एक महीने में बिकीं इतनी यूनिट्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI