Hyundai Creta New Variants: हुंडई क्रेटा के दो नए वेरिएंट SX प्रीमियम और EX(O) को मार्केट में लॉन्च किया गया है. ये वेरिएंट्स अपडेट के साथ बाजार में लाए गए हैं. हुंडई इन वेरिएंट्स में नए फीचर्स के साथ बाकी वेरिएंट्स के कलर ऑप्शन भी लेकर आई है. ऑटोमेकर्स ने इस कार के टॉप स्पेक ट्रिम्स SX (O) की कीमत में भी बढ़ोतरी की है.
सबसे सस्ते मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ
हुंडई क्रेटा के लोअर ट्रिम्स EX (O) में भी पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल में एलईडी रनिंग लैम्प लगाई गई हैं. क्रेटा के इस वेरिएंट की कीमत 12.97 लाख रुपये से शुरू है. इस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है.
Hyundai Creta SX प्रीमियम वेरिएंट
हुंडई क्रेटा के इस नए प्रीमियम वेरिएंट में Bose 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे पावर्ड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सभी सीटके लिए लेदर अपहोलस्ट्रे दिए गए हैं. क्रेटा के इस वेरिएंट में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिसके साथ में 6-स्पीड मैनुअल और CVT का ऑप्शन मिलता है. ये वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी आता है, जिसके साथ में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया जा रहा है.
नए कलर ऑप्शन के साथ आई Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा में मोषन सेंसर के साथ स्मार्ट की फीचर दिया जा रहा है. इस गाड़ी के S (O) और SX (O) ट्रिम्स में रेन सेंसर भी मिलेगा. इसके साथ ही इस गाड़ी में अब पीछे भी वायरलैस चार्जर और स्कूप्ड सीटबैक का फीचर मिलेगा. इसके साथ ही अब लोगों के लिए दो नए कलर ऑप्शन भी इस कार में मिलने वाले हैं- टाइटन ग्रे मैटे और स्टेरी नाइट. ये दोनों कलर ऑप्शन हुंडई क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें
Mahindra XUV700 खरीदने के लिए कितनी EMI भरनी होगी? डाउन पेमेंट में देनी होगी सिर्फ इतनी रकम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI