Hyundai Creta EV Spotted: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की हर महीने 10 से 15 हजार यूनिट्स की बिक्री होती है. चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है. मौजूदा समय में ईवी की बढ़ती डिमांड के कारण जल्द ही इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन के बाजार में आने की उम्मीद है. हुंडई मोटर अपनी इलेक्ट्रिक क्रेटा पर काम कर रही है जो 2025 तक लॉन्च की जा सकती है. यह कार MG ZS EV को टक्कर देगी. 


टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट


नई हुंडई क्रेटा ईवी को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. हाल ही में चेन्नई बैंगलोर एक्सप्रेसवे पर देखी गई क्रेटा इलेक्ट्रिक में कोई एग्जॉस्ट और रेडिएटर नहीं दिखाई दे रहा था. ड्राइव इसे बहुत तेज स्पीड में चला रहा था. बॉडी के मुकाबले दोनों बंपर अलग शेड में थे.


डिजाइन


क्रेटा ईवी का टेस्ट म्यूल डिजाइन मौजूदा क्रेटा जैसा ही है, हालांकि इसे नए डिजाइन अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए क्रेटा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसमें कोना इलेक्ट्रिक वाला बैटरी पैक मिल सकता है, जिसे 100 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जा सकता है. यह मोटर 136 hp की पॉवर और 395 Nm का टार्क जेनरेट करेगा. क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही भविष्य में अन्य हुंडई और किआ कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन में आने की उम्मीद है. 


2025 में हो सकती है लॉन्च


हुंडई अपनी Creta EV की लगभग 25,000 यूनिट्स का प्रति वर्ष उत्पादन करेगी. इस कार का प्रोडक्शन 2024 के अंत तक शुरू हो सकता है. प्रोडक्शन वर्जन को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है. तब तक मारुति की पहली YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी के भी बाजार में आने की संभावना है. 


एमजी जेडएस ईवी से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला देश में एमजी जेडएस ईवी से होगा, जिसकी मौजूदा समय में लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. यह दो बैटरी पैक के साथ मौजूद है जिसमें 461 km की अधिकतम रेंज मिलती है.


यह भी पढ़े :- 2024 टाटा नेक्सन की डिजाइन डिटेल्स आईं सामने, मिल सकता है ADAS फीचर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI